{"_id":"69693b722c7b72586404f78f","slug":"demand-to-start-direct-bus-service-from-ladrour-to-bhoranj-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-180239-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: लदरौर से भोरंज के लिए सीधी बस सुविधा शुरू करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: लदरौर से भोरंज के लिए सीधी बस सुविधा शुरू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लदरौर (हमीरपुर)। भोरंज के लिए सीधी बस सुविधा न होने से लदरौर क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीधी बस सुविधा न होने के कारण लोगों को भोरंज जाने के लिए दो से तीन बसें बदलनी पड़ रही हैं।
स्थानीय लोगों पंकज कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार, रंजना देवी, सुमना कुमारी का कहना है कि भोरंज जाने के लिए लोगों को पहले पट्टा की बस लेनी पड़ती है, जिसके कारण मरीजों और बुजुर्ग लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि लदरौर से पट्टा के लिए निजी व सरकारी बस सुविधा है, लेकिन पट्टा से भाेरंज के लिए अलग बस लेनी पड़ती है। ऐसे में उन्हें काफी देर तक बस का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लदरौर से भोरंज के लिए सीधी बस सुविधा मिलनी चाहिए, जिससे मरीजों को भोरंज पहुंचने में दिक्कतें पेश आती है।
लाेगों का कहना है कि लदरौर से भोरंज के लिए सुबह 8:30 बजे सीधी बस सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि लोग अस्पताल समय पर पहुंच सकें। अगर यह बस सुविधा शुरू होती है तो महिलाओं को भी राहत मिलेगी, क्योंकि सरकारी बसों में महिलाओं का किराया कम लगता है।
वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों को पंचायत की ओर से एक प्रस्ताव अधिकारियों को भेजना चाहिए। यह प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
स्थानीय लोगों पंकज कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार, रंजना देवी, सुमना कुमारी का कहना है कि भोरंज जाने के लिए लोगों को पहले पट्टा की बस लेनी पड़ती है, जिसके कारण मरीजों और बुजुर्ग लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि लदरौर से पट्टा के लिए निजी व सरकारी बस सुविधा है, लेकिन पट्टा से भाेरंज के लिए अलग बस लेनी पड़ती है। ऐसे में उन्हें काफी देर तक बस का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लदरौर से भोरंज के लिए सीधी बस सुविधा मिलनी चाहिए, जिससे मरीजों को भोरंज पहुंचने में दिक्कतें पेश आती है।
लाेगों का कहना है कि लदरौर से भोरंज के लिए सुबह 8:30 बजे सीधी बस सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि लोग अस्पताल समय पर पहुंच सकें। अगर यह बस सुविधा शुरू होती है तो महिलाओं को भी राहत मिलेगी, क्योंकि सरकारी बसों में महिलाओं का किराया कम लगता है।
वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों को पंचायत की ओर से एक प्रस्ताव अधिकारियों को भेजना चाहिए। यह प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।