{"_id":"6924ae207d2b7bd66309ea6c","slug":"food-safety-department-collected-13-samples-in-salauni-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-174569-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सलौणी में खाद्य सुरक्षा \nविभाग ने भरे 13 सैंपल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सलौणी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे 13 सैंपल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
सलौणी में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दुकानों पर निरीक्षण करते हुए। संवाद
- फोटो : हरगांव में दंगल में जोर आजमाइश करते पहलवान।
विज्ञापन
सलौणी (हमीरपुर)। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सलौणी में दबिश देते हुए खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे। विभागीय अधिकारियों ने खजूर, दाख, देशी घी, कलाकंद, बेसन लड्डू, अलसी लड्डू, मोतीचूर लड्डू, चाय, चीनी तथा बेसन के 13 सैंपल भरे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में भरे गए इन सैंपलों को अब जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस मौके पर दुकानदारों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने रखने के भी निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई विक्रेताओं से नॉन ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट के स्थान पर ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नॉन ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट का प्रयोग करना प्रतिबंधित है। इस मौके पर उन्होंने दुकानों पर तंबाकू उत्पादों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को शीघ्र ही तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाने के भी निर्देश दिए।
वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर के एफएसओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि सलौणी में 13 सैंपल भरे गए हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के लड्डू, दाख, खजूर के अलावा देशी घी का सैंपल भी शामिल है। अगर इनकी रिपोर्ट फेल आई तो दुकानदारों के खिलाफ नियमों अनुसार कार्रवाई होगी। संवाद
Trending Videos
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में भरे गए इन सैंपलों को अब जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस मौके पर दुकानदारों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने रखने के भी निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई विक्रेताओं से नॉन ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट के स्थान पर ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि नॉन ग्रेड अमोनियम कार्बोनेट का प्रयोग करना प्रतिबंधित है। इस मौके पर उन्होंने दुकानों पर तंबाकू उत्पादों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को शीघ्र ही तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस बनवाने के भी निर्देश दिए।
वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर के एफएसओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि सलौणी में 13 सैंपल भरे गए हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के लड्डू, दाख, खजूर के अलावा देशी घी का सैंपल भी शामिल है। अगर इनकी रिपोर्ट फेल आई तो दुकानदारों के खिलाफ नियमों अनुसार कार्रवाई होगी। संवाद