{"_id":"6924b436d1c4ee10e50be9f0","slug":"now-there-will-be-no-water-shortage-in-42-villages-including-chabutra-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-174563-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अब चबूतरा समेत 42 गांवों में नहीं होगी पानी की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अब चबूतरा समेत 42 गांवों में नहीं होगी पानी की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जल शक्ति मंडल सुजानपुर के तहत चबूतरा, करोट समेत करीब 42 गांवों के लोगों को अब पानी की कमी नहीं सताएगी। 42 गांवों के लोगों को अब दूसरे और तीसरे दिन नहीं, बल्कि रोजाना पानी मिलेगा।
इन गांवों के लोगों के लिए साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग ने कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीविलेज चबूतरा योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। करीब 23 करोड़ की इस योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2026 निर्धारित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में चबूतरा सहित 42 गांवों के लोगों को दूसरे व तीसरे दिन ही पानी मिलता है। पानी की किल्लत को देखते हुए जल शक्ति विभाग ने इन गांवों के लिए 23 करोड़ की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
योजना के तहत इन गांवों के लिए 42.15 लीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से रोजाना पानी छोड़ा जाएगा। इससे एक ओर पानी की कमी दूर होगी। वहीं, अच्छी गुणवत्ता का फायदा भी इन गांवों के लोगों को मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही इन लोगों की मांग भी पूरी हो गई है।
पुआड़ के सपीप बनेंगे दो कुएं
योजना के तहत पुआड़ के समीप दो कुएं निर्मित किए जाएंगे। राइजिंग मेन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा टैंकों का निर्माण किया जाएगा। ट्रांसफार्मर सहित अन्य जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे। ब्यास नदी से पानी को उठाकर टैंकों में भेजा जाएगा। उसके बाद इन गांवों के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी। पानी का प्रेशर भी पहले के मुकाबले बेहतर होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल 2026 से पानी मिलना शुरू जाएगा।
पानी की किल्लत से लोग हैं परेशान
गौर रहे कि इन गांवों के लोग काफी समय से पानी की किल्लत से परेशान हैं। वर्तमान में इन गांवों को पानी पुंग सहित अन्य स्थानीय स्रोतों से उठाया जाता है। इस कारण पानी कम मात्रा मिलता है। लोगों को दैनिक कार्यों के लिए भी पानी की कमी सताती है। गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। पानी के लिए लोगों को टैंकरों का भी सहारा लेना पड़ता है।
कोट
करीब 42 गांवों को अधिक और गुणवत्ता युक्त पानी देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 23 करोड़ की योजना का कार्य शुरू हो गया है। रोजाना 42.15 लीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से पानी दिया जाएगा। कुएं, ट्रांसफार्मर सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। मार्च 2026 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। -राकेश गर्ग, एक्सियन, जल शक्ति मंडल सुजानपुर
Trending Videos
इन गांवों के लोगों के लिए साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग ने कंस्ट्रक्शन ऑफ मल्टीविलेज चबूतरा योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। करीब 23 करोड़ की इस योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2026 निर्धारित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में चबूतरा सहित 42 गांवों के लोगों को दूसरे व तीसरे दिन ही पानी मिलता है। पानी की किल्लत को देखते हुए जल शक्ति विभाग ने इन गांवों के लिए 23 करोड़ की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
योजना के तहत इन गांवों के लिए 42.15 लीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से रोजाना पानी छोड़ा जाएगा। इससे एक ओर पानी की कमी दूर होगी। वहीं, अच्छी गुणवत्ता का फायदा भी इन गांवों के लोगों को मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही इन लोगों की मांग भी पूरी हो गई है।
पुआड़ के सपीप बनेंगे दो कुएं
योजना के तहत पुआड़ के समीप दो कुएं निर्मित किए जाएंगे। राइजिंग मेन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा टैंकों का निर्माण किया जाएगा। ट्रांसफार्मर सहित अन्य जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे। ब्यास नदी से पानी को उठाकर टैंकों में भेजा जाएगा। उसके बाद इन गांवों के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी। पानी का प्रेशर भी पहले के मुकाबले बेहतर होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल 2026 से पानी मिलना शुरू जाएगा।
पानी की किल्लत से लोग हैं परेशान
गौर रहे कि इन गांवों के लोग काफी समय से पानी की किल्लत से परेशान हैं। वर्तमान में इन गांवों को पानी पुंग सहित अन्य स्थानीय स्रोतों से उठाया जाता है। इस कारण पानी कम मात्रा मिलता है। लोगों को दैनिक कार्यों के लिए भी पानी की कमी सताती है। गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। पानी के लिए लोगों को टैंकरों का भी सहारा लेना पड़ता है।
कोट
करीब 42 गांवों को अधिक और गुणवत्ता युक्त पानी देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 23 करोड़ की योजना का कार्य शुरू हो गया है। रोजाना 42.15 लीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से पानी दिया जाएगा। कुएं, ट्रांसफार्मर सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। मार्च 2026 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। -राकेश गर्ग, एक्सियन, जल शक्ति मंडल सुजानपुर