{"_id":"6924b4ea9e4235d7c3034978","slug":"instructions-for-removal-of-closed-cabins-built-inside-fast-food-shops-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-174573-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: फास्ट फूड शॉप के अंदर बनाए बंद कैबिनों को हटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: फास्ट फूड शॉप के अंदर बनाए बंद कैबिनों को हटाने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
नगर परिषद नादौन के तहत बाजार में दुकानों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी। संवा
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत नारायण बस स्टैंड बाजार और अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंस तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए चालान काटे हैं।
इस मौके पर फास्ट फूड शॉप के अंदर बनाए बंद कैबिनों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। टीम के सदस्यों ने स्कूल परिसर के नजदीक दुकानों का भी निरीक्षण किया, लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। अभियान के तहत तहसीलदार नादौन रोहित कंवर, बीएमओ नादौन राजेश भारद्वाज, थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह और नगर परिषद के सचिव रमन शर्मा मौजूद रहे।
टीम ने बस अड्डे पर तंबाकू उत्पाद बेचने पर सात लोगों से चालान काटकर 1400 रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने भविष्य में उन्हें इन पदार्थों को बेचने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लेने के लिए हिदायत दी।
टीम को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने नशीले पदार्थों को अपनी दुकानों से खुर्दबुर्द कर दिया। अधिकारियों ने फास्ट फूड बेचने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि दुकानों के अंदर बनाए गए बंद केबिनों को हटाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने सभी फास्ट फूड की दुकानों का निरीक्षण किया। ऐसे में आधा दर्जन दुकानों में बंद कैबिन बने हुए थे। यह पहली बार है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैबिनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
कोट :
नगर परिषद नादौन के तहत सोमवार को तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। इस मौके पर कुछ फास्ट फूड की दुकानों पर बंद कैबिन बनाए हुए थे। पुलिस ने दुकानदारों से इन कैबिनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सात लोगों के चालान किए हैं। -रोहित कंवर, तहसीलदार नादौन
Trending Videos
इस मौके पर फास्ट फूड शॉप के अंदर बनाए बंद कैबिनों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। टीम के सदस्यों ने स्कूल परिसर के नजदीक दुकानों का भी निरीक्षण किया, लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। अभियान के तहत तहसीलदार नादौन रोहित कंवर, बीएमओ नादौन राजेश भारद्वाज, थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह और नगर परिषद के सचिव रमन शर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने बस अड्डे पर तंबाकू उत्पाद बेचने पर सात लोगों से चालान काटकर 1400 रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने भविष्य में उन्हें इन पदार्थों को बेचने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लेने के लिए हिदायत दी।
टीम को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने नशीले पदार्थों को अपनी दुकानों से खुर्दबुर्द कर दिया। अधिकारियों ने फास्ट फूड बेचने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि दुकानों के अंदर बनाए गए बंद केबिनों को हटाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने सभी फास्ट फूड की दुकानों का निरीक्षण किया। ऐसे में आधा दर्जन दुकानों में बंद कैबिन बने हुए थे। यह पहली बार है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैबिनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
कोट :
नगर परिषद नादौन के तहत सोमवार को तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। इस मौके पर कुछ फास्ट फूड की दुकानों पर बंद कैबिन बनाए हुए थे। पुलिस ने दुकानदारों से इन कैबिनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सात लोगों के चालान किए हैं। -रोहित कंवर, तहसीलदार नादौन