{"_id":"6924b3f2388da2595000baab","slug":"digital-libraries-established-in-six-schools-of-nadaun-block-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174542-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नादौन ब्लॉक के छह स्कूलों में स्थापित हुए डिजिटल पुस्तकालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नादौन ब्लॉक के छह स्कूलों में स्थापित हुए डिजिटल पुस्तकालय
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जिले के छह स्कूलों में विद्यार्थी अब निजी स्कूलों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं का लाभ लेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छह स्कूलों में डिजिटल पुस्तकालयों को स्थापित करने का कार्य पूरा हो गया है।
पुस्तकालयों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 24,74,276 रुपये का बजट जारी किया गया था। इन पुस्तकालयों में विद्यार्थियों के लिए कैबिन और कंप्यूटर स्थापित कर दिए गए हैं। अब स्कूलों में विद्यार्थी आधुनिक माध्यम से एक क्लिक कर किसी भी विषय की किताबें, आर्टिकल, ऑनलाइन अखबार, ईपेपर से देश-विदेश में चल रही घटनाओं के बारे में आसानी से जान सकेंगे।
आधुनिक पुस्तकालयों के निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक स्कूल को डिमांड व जगह के अनुसार बजट जारी किया गया है। पुस्तकालयों में स्थापित कंप्यूटर सिस्टमों पर पहली से बारहवीं कक्षा की हर पुस्तक जो एनसीईआरटी से प्रकाशित है, उसे भी अपलोड किया गया है।
जिला प्रशासन की मांग पर उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर ने पुस्तकालय निर्माण कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर, बड़ा, जोलसप्पड़, जलाड़ी, धनेटा और कांगू को चयनित किया था। इन स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने का कार्य पूरा हो गया है। पुस्तकालयों में कंप्यूटर, कैबिन और इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को पुस्तकालय में पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
स्कूल
बजट
कश्मीर
2,30,047
बड़ा 4,06,300
जोलसप्पड़ 5,20,000
जलाड़ी 3,70,000
धनेटा 3,27,165
कांगू 6,20,764
कुल
24,74,276
कोट
जिलेभर के स्कूलों में आधुनिक पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। इन पुस्तकालय में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकेंगे। शिक्षा खंड नादौन के छह स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए पुस्तकालय बनाए जा चुके हैं।
-डॉ एमआर चौहान, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर
Trending Videos
पुस्तकालयों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 24,74,276 रुपये का बजट जारी किया गया था। इन पुस्तकालयों में विद्यार्थियों के लिए कैबिन और कंप्यूटर स्थापित कर दिए गए हैं। अब स्कूलों में विद्यार्थी आधुनिक माध्यम से एक क्लिक कर किसी भी विषय की किताबें, आर्टिकल, ऑनलाइन अखबार, ईपेपर से देश-विदेश में चल रही घटनाओं के बारे में आसानी से जान सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधुनिक पुस्तकालयों के निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक स्कूल को डिमांड व जगह के अनुसार बजट जारी किया गया है। पुस्तकालयों में स्थापित कंप्यूटर सिस्टमों पर पहली से बारहवीं कक्षा की हर पुस्तक जो एनसीईआरटी से प्रकाशित है, उसे भी अपलोड किया गया है।
जिला प्रशासन की मांग पर उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर ने पुस्तकालय निर्माण कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर, बड़ा, जोलसप्पड़, जलाड़ी, धनेटा और कांगू को चयनित किया था। इन स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने का कार्य पूरा हो गया है। पुस्तकालयों में कंप्यूटर, कैबिन और इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है, ताकि विद्यार्थियों को पुस्तकालय में पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
स्कूल
बजट
कश्मीर
2,30,047
बड़ा 4,06,300
जोलसप्पड़ 5,20,000
जलाड़ी 3,70,000
धनेटा 3,27,165
कांगू 6,20,764
कुल
24,74,276
कोट
जिलेभर के स्कूलों में आधुनिक पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। इन पुस्तकालय में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकेंगे। शिक्षा खंड नादौन के छह स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए पुस्तकालय बनाए जा चुके हैं।
-डॉ एमआर चौहान, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर