HPRCA Vacancy 2026: सीबीएसई स्कूलों में अध्यापकों के 624 पदों के लिए मांगे आवेदन, 30 हजार रुपये का मानदेय
HPRCA Recruitment 2026: एचपीआरसीए हमीरपुर ने सीबीएसई स्कूलों में अध्यापकों के 624 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं। इसमें फिक्स 30 हजार के मासिक मानदेय चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेज़ी अध्यापक पद के लिए अभ्यर्थी का एमए अंग्रेज़ी (स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) व बीएड होना अनिवार्य है।
वहीं, गणित अध्यापक पद के लिए एमए/एमएससी गणित के साथ बीएड जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंकों में छूट दी गई है। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार होगी। चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा/स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से की जाएगी, जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा, जो शैक्षणिक सत्र में 10 माह के लिए देय होगा। यह भर्ती प्रदेश के सीबीएसई से संबद्ध सरकारी स्कूलों में की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
फिक्स मानदेय के आधार पर यह भर्ती शिक्षा विभाग में होगी। भर्ती अध्यापक पीजीटी होंगे ऐसे में टेट पास की अनिवार्यता नहीं है। सीबीएसई स्कूलों में गणित और अंग्रेजी विषय के कुल 800 पद भरे जाने की योजना है। आयोग की ओर से 624 पद भरे जाएंगे, जबकि अन्य 76 पद सैनिक कल्याण विभाग, खेल एवं दिव्यांग कोटे से संबंधित विभाग भरेंगे। इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी विभाग जल्द शुरू करेंगे।
प्रदेश सरकार से 28 जनवरी को इन पदों को भरने के लिए मंजूरी मिली थी। मंजूरी मिलने के अगले ही दिन आयोग ने औपचारिकताएं पूरी कर आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि अभ्यर्थी 31 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं।