{"_id":"696e23cff2c4da19e30dad48","slug":"hrtc-to-start-long-distance-bus-service-on-dadu-hanoh-route-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-180665-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी डाडू, हनोह रूट पर शुरू करे लंबी दूरी की बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी डाडू, हनोह रूट पर शुरू करे लंबी दूरी की बस सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरेड़ी (हमीरपुर)। अवाहदेवी से चंडीगढ़ और शिमला के लिए वाया डाडू, हनोह होकर बस सेवा शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्र में लंबी दूरी की बस सुविधा न होने के कारण स्थानीय लोगों को मजबूरी में भरेड़ी, जाहू या फिर सरकाघाट जाकर बसें बदलनी पड़ती हैं। इससे न केवल यात्रियों के समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों राजीव, सक्षम, सरिता, रीता देवी, कंचन, सरोज, वर्षा, अनिता, सुनीता, सुनील, धर्म चंद, कमल, संजय आदि का कहना है कि यदि अवाहदेवी से डाडू और हनोह मार्ग पर एचआरटीसी बस चलाई जाती है तो इसका सीधा लाभ चंबोह, हनोह, डाडू, डठवीं, कलेड़ी, बड़ोह और दियोग सहित करीब एक दर्जन गांवों को मिलेगा। साथ ही शिमला या चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।
ग्रामीणों का दावा है कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त है, फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बस सेवा शुरू नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार का कहना है कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई औपचारिक मांग नहीं पहुंची है।
Trending Videos
स्थानीय ग्रामीणों राजीव, सक्षम, सरिता, रीता देवी, कंचन, सरोज, वर्षा, अनिता, सुनीता, सुनील, धर्म चंद, कमल, संजय आदि का कहना है कि यदि अवाहदेवी से डाडू और हनोह मार्ग पर एचआरटीसी बस चलाई जाती है तो इसका सीधा लाभ चंबोह, हनोह, डाडू, डठवीं, कलेड़ी, बड़ोह और दियोग सहित करीब एक दर्जन गांवों को मिलेगा। साथ ही शिमला या चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का दावा है कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त है, फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बस सेवा शुरू नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार का कहना है कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई औपचारिक मांग नहीं पहुंची है।