{"_id":"6928a615448a2391d20ecabb","slug":"now-health-equipment-will-be-checked-in-schools-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-174865-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अब स्कूलों में स्वास्थ्य उपकरणों की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अब स्कूलों में स्वास्थ्य उपकरणों की होगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में अब स्वास्थ्य जांच उपकरणों की जांच होगी। जांच के दौरान स्कूलों में स्थापित फर्स्ट एड किट के साथ स्वास्थ्य कैलेंडरों व जांच उपकरणों को भी अपडेट किया जाएगा।
इससे स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य जांच करवाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए निर्देश जारी किए हैं।
जांच में जिला स्तरीय कमेटी खंड वार स्कूलों में जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें स्कूलों में स्थापित फर्स्ट एड किट के साथ स्वास्थ्य कैलेंडरों व अन्य उपकरणों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा।
वहीं, निरीक्षण के बाद उपयोग की तिथि समाप्त हो चुके उपकरणों व किट को तत्काल प्रभाव से हटाने का कार्य शुरू होगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष स्कूलों में स्वास्थ्य जांच के लिए फर्स्ट एड किट, स्वास्थ्य कैलेंडर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए बजट प्रदान किया जाता है, ताकि समय-समय पर स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों व मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा सके।
वहीं, स्कूल प्रमुख उपकरणों की खरीदारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर स्वास्थ्य जांच से संबंधित उपकरणों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इससे नियमों का पालन न करने वाले स्कूल प्रमुखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
हमीरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में अब स्वास्थ्य जांच उपकरणों की जांच होगी। जांच के दौरान स्कूलों में स्थापित फर्स्ट एड किट के साथ स्वास्थ्य कैलेंडरों व जांच उपकरणों को भी अपडेट किया जाएगा।
इससे स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य जांच करवाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए निर्देश जारी किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जिला स्तरीय कमेटी खंड वार स्कूलों में जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें स्कूलों में स्थापित फर्स्ट एड किट के साथ स्वास्थ्य कैलेंडरों व अन्य उपकरणों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा।
वहीं, निरीक्षण के बाद उपयोग की तिथि समाप्त हो चुके उपकरणों व किट को तत्काल प्रभाव से हटाने का कार्य शुरू होगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष स्कूलों में स्वास्थ्य जांच के लिए फर्स्ट एड किट, स्वास्थ्य कैलेंडर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए बजट प्रदान किया जाता है, ताकि समय-समय पर स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों व मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा सके।
वहीं, स्कूल प्रमुख उपकरणों की खरीदारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर स्वास्थ्य जांच से संबंधित उपकरणों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इससे नियमों का पालन न करने वाले स्कूल प्रमुखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।