{"_id":"6928a6537fc52fc13b082dbb","slug":"officials-should-make-necessary-arrangements-in-winter-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-174852-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: ‘सर्दी में आवश्यक प्रबंध करें अधिकारी’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: ‘सर्दी में आवश्यक प्रबंध करें अधिकारी’
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्दी के मौसम के दौरान आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। सर्दी के मौसम के लिए जिला प्रशासन और डीडीएमए की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला के अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कई बार आग लगने, पेड़ों के गिरने या अन्य दुर्घटनाओं तथा बहुत ज्यादा धुंध एवं कोहरा पड़ने से आपात परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी परिस्थितियों के लिए पहले से ही पर्याप्त प्रबंध होने चाहिएं।
अग्निशमन, होमगार्ड्स, पुलिस, आपदा मित्रों और अन्य वॉलंटियरों की टीमें किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं, बिजली, सड़क, पेयजल, मोबाइल नेटवर्क आदि आवश्यक सेवाओं के संबंध में भी निर्देश दिए। संवाद
Trending Videos
जिला के अधिकारियों के साथ बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कई बार आग लगने, पेड़ों के गिरने या अन्य दुर्घटनाओं तथा बहुत ज्यादा धुंध एवं कोहरा पड़ने से आपात परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी परिस्थितियों के लिए पहले से ही पर्याप्त प्रबंध होने चाहिएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अग्निशमन, होमगार्ड्स, पुलिस, आपदा मित्रों और अन्य वॉलंटियरों की टीमें किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं, बिजली, सड़क, पेयजल, मोबाइल नेटवर्क आदि आवश्यक सेवाओं के संबंध में भी निर्देश दिए। संवाद