{"_id":"68c5c9433fd03bf89c043b81","slug":"now-there-will-be-a-fine-for-not-installing-down-pipes-in-the-building-electricity-and-water-connections-will-be-cut-hamirpur-hp-news-c-399-sml1049-362062-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अब भवन में डाउन पाइप न लगाने पर लगेगा जुर्माना, बिजली-पानी के कटेंगे कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अब भवन में डाउन पाइप न लगाने पर लगेगा जुर्माना, बिजली-पानी के कटेंगे कनेक्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के 15 वार्डों में डाउन निकासी की पाइपें न लगाने पर अब भवन मालिकों को जुर्माना लगेगा। वहीं, तय समय में अगर पाइप न लगवाई तो बिजली-पानी के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
इसके लिए सफाई कर्मचारी वार्डों में जाकर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के साथ सर्वे भी करेंगे। इसके उपरांत नियमों की अवहेलना करने वाले भवन मालिकों की रिपोर्ट तैयार होगी। रिपोर्ट के आधार पर भवन मालिकों को जुर्माना लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान संपर्क सड़क और सीढ़ियों पर छत्तों से सीधा पानी न गिरे।
वाहन चालकों व राहगीरों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके। सर्वे के उपरांत भवन मालिकों को पाइप लगाने के लिए एक से दो माह का समय प्रदान किया जाएगा। निर्धारित समय पर कार्य न करने पर कार्रवाई करते हुए भवन मालिकों के पानी व बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे।
वर्तमान में निगम के वार्डों में भवन मालिकों ने चार से पांच मंजिला भवन बनाए हुए हैं, लेकिन भवनों से पानी की निकासी के लिए डाउन पाइपें नहीं डाली गई हैं। ऐसे में बारिश के दौरान छत्तों से बारिश का सीधा पानी लोगों व वाहन चालकों के ऊपर गिरता है, जिससे उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
बाजार में लोग लंबे समय से ऐसे पाइपों को हटवाने और डाउन पाइप डालने की मांग कर रहे थे। वहीं, समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि समस्या का उचित समाधान हो सके।
कोट
सफाई कर्मचारी वार्डों में सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान नियमों की अवहेलना कर रहे भवन मालिकों की सूची तैयार होगी। इसके उपरांत उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक गर्ग, आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर

Trending Videos
इसके लिए सफाई कर्मचारी वार्डों में जाकर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण के साथ सर्वे भी करेंगे। इसके उपरांत नियमों की अवहेलना करने वाले भवन मालिकों की रिपोर्ट तैयार होगी। रिपोर्ट के आधार पर भवन मालिकों को जुर्माना लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान संपर्क सड़क और सीढ़ियों पर छत्तों से सीधा पानी न गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालकों व राहगीरों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके। सर्वे के उपरांत भवन मालिकों को पाइप लगाने के लिए एक से दो माह का समय प्रदान किया जाएगा। निर्धारित समय पर कार्य न करने पर कार्रवाई करते हुए भवन मालिकों के पानी व बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे।
वर्तमान में निगम के वार्डों में भवन मालिकों ने चार से पांच मंजिला भवन बनाए हुए हैं, लेकिन भवनों से पानी की निकासी के लिए डाउन पाइपें नहीं डाली गई हैं। ऐसे में बारिश के दौरान छत्तों से बारिश का सीधा पानी लोगों व वाहन चालकों के ऊपर गिरता है, जिससे उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
बाजार में लोग लंबे समय से ऐसे पाइपों को हटवाने और डाउन पाइप डालने की मांग कर रहे थे। वहीं, समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि समस्या का उचित समाधान हो सके।
कोट
सफाई कर्मचारी वार्डों में सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान नियमों की अवहेलना कर रहे भवन मालिकों की सूची तैयार होगी। इसके उपरांत उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक गर्ग, आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर