{"_id":"69518cbe6c0a63f69c0c50aa","slug":"the-road-from-badhar-to-jhanikkar-via-kaiharvin-will-be-shiny-by-march-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-178308-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क मार्च तक होगी चकाचक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क मार्च तक होगी चकाचक
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क की टारिंग पूर्ण। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जाहू (हमीरपुर)। लोगों की सुविधा के लिए बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क मार्च 2026 तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगी। साढ़े नौ किलोमीटर सड़क के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग 9.26 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।
सड़क तैयार होने पर स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों को उच्च गुणवत्ता वाली सड़क की सुविधा मिलेगी। साढ़े नौ किलोमीटर सड़क में से 9.400 मीटर सड़क पर टारिंग पूर्ण हो गई है। शेष बचे 100 मीटर के क्षेत्र को सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाने के लिए रखा गया है। बारिश के मौसम में सड़क को नुकसान से बचाने के लिए पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
सड़क के दोनों ओर करीब छह किलोमीटर क्षेत्र में पक्की नालियों का निर्माण किया जा रहा है। सड़क की टारिंग के पूर्ण होने से लोगों को मिट्टी-धूल से काफी राहत मिली है। 3.9 मीटर चौड़ाई में बनी सड़क की टारिंग होने से सड़क चकाचक हो गई है। अब वाहनों की आवाजाही और पास देने में आसानी हो रही है। अभी सड़क पर एक बार फिर से टारिंग होगी, जो कि मार्च में गर्मी के मौसम में की जाएगी।
सड़क निर्माण कंपनी निर्भय के प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम खान ने बताया कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनवरी 2026 में सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। मार्च के अंत तक सड़क पूरी तरह से तैयार होगी।
Trending Videos
जाहू (हमीरपुर)। लोगों की सुविधा के लिए बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क मार्च 2026 तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगी। साढ़े नौ किलोमीटर सड़क के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग 9.26 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।
सड़क तैयार होने पर स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों को उच्च गुणवत्ता वाली सड़क की सुविधा मिलेगी। साढ़े नौ किलोमीटर सड़क में से 9.400 मीटर सड़क पर टारिंग पूर्ण हो गई है। शेष बचे 100 मीटर के क्षेत्र को सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाने के लिए रखा गया है। बारिश के मौसम में सड़क को नुकसान से बचाने के लिए पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क के दोनों ओर करीब छह किलोमीटर क्षेत्र में पक्की नालियों का निर्माण किया जा रहा है। सड़क की टारिंग के पूर्ण होने से लोगों को मिट्टी-धूल से काफी राहत मिली है। 3.9 मीटर चौड़ाई में बनी सड़क की टारिंग होने से सड़क चकाचक हो गई है। अब वाहनों की आवाजाही और पास देने में आसानी हो रही है। अभी सड़क पर एक बार फिर से टारिंग होगी, जो कि मार्च में गर्मी के मौसम में की जाएगी।
सड़क निर्माण कंपनी निर्भय के प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम खान ने बताया कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनवरी 2026 में सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। मार्च के अंत तक सड़क पूरी तरह से तैयार होगी।