सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Trial of paperless online work started at Bijhari Tehsil headquarters

Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी तहसील मुख्यालय में पेपरलेस ऑनलाइन कार्य का ट्रायल शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Sat, 13 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिझड़ी (हमीरपुर)। तहसील मुख्यालय बिझड़ी को पेपरलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है। तहसील मुख्यालय में पेपरलेस कार्य करने के लिए ऑनलाइन वर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
loader
Trending Videos

फिलहाल इसे 15 दिन का ट्रायल शुरू किया गया है। अगर यह पूरी तरह से सफल रहता है, तो लोगों को अपना काम करवाने के लिए मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हालांकि शुरुआती दौर में नेटवर्क की समस्या सामने आ रही है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार इसे शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों की मानें तो नेटवर्क अधिक मजबूत न होने के कारण काम होने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन यह ट्रायल 80 फीसदी सफल नजर आ रहा है। इस दौरान लोगों को डिजिटल साइन करने में थोड़ी परेशानी आ रही है। इसमें राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा है।
ट्रायल आधार पर इसका कार्य भी किया गया है। ऐसे में करीब चार गांवों का डाटा ऑनलाइन नहीं चढ़ पाया है, जिसके कारण गांव के लोगों को अपना काम ऑफलाइन ही करवाना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए इन गांवों का भी शीघ्र ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे लोगों को अपना काम करवाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
तहसीलदार बिझड़ी रोशन लाल का कहना है कि सरकार की अच्छी पहल है, जिससे राजस्व संबंधी काम करवाने वाले लोगों के लिए समय और पैसे दोनों की बचत होगी। लोगों को ऑनलाइन साइन करवाने में समस्या आ रही है। इसमें सुधार की गुंजाइश है। सरकार के दिशा अनुसार ट्रायल आधार पर इसका कार्य शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed