{"_id":"628e7e1fa4cca25cb079714a","slug":"worker-dies-after-mixing-vehicle-rolls-hamirpur-hp-news-sml410050121","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिक्सचर वाहन लुढ़कने से मजदूर की दबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिक्सचर वाहन लुढ़कने से मजदूर की दबकर मौत
विज्ञापन

नाल्टी में पलटा मिक्सचर वाहन।
- फोटो : Hamirpur-HP
गलोड़ (हमीरपुर)। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत ग्राम पंचायत ब्रहालड़ी के टिक्कर नाल्टी पुल के समीप डंगे के निर्माण में जुटे मजदूर की मिक्सचर गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे नाल्टी पुल के निकट डंगे का काम चला हुआ था कि अचानक डंगा बैठ गया और मिक्सचर गाड़ी पलट गई। इस दौरान डंगे के लिए की गई खुदाई में 31 वर्षीय मुहम्मद शाहनबाज की दबने से मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तो डंगे के लिए खोदी गई खाई में यह अकेला ही मजदूर काम कर रहा था।
हादसे के दौरान मिक्सचर गाड़ी के ऑपरेटर ने छलांग लगाकर जान बचाई। मोहम्मद शाहनबाज पुत्र अबू शहीद गांव फुलवाड़ी सीमा आनंदपुर डाकघर जगदीशपुर थाना दाल खौला जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह यहां पर मजदूरी का काम कर रहा था। मिक्सचर गाड़ी को जेसीबी की मदद से हटाकर मजदूर को निकाला गया, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो गई थी। एंबुलेंस में उसे सीएचसी गलोड़ लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीएमओ गलोड़ अरविंद कौंडल ने बताया कि व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा जा रहा है।
उधर, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार गलोड़ राधिका ने बताया कि मृतक के भाई सोहिल पुत्र अबू शहीद के पास 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
हादसे के दौरान मिक्सचर गाड़ी के ऑपरेटर ने छलांग लगाकर जान बचाई। मोहम्मद शाहनबाज पुत्र अबू शहीद गांव फुलवाड़ी सीमा आनंदपुर डाकघर जगदीशपुर थाना दाल खौला जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह यहां पर मजदूरी का काम कर रहा था। मिक्सचर गाड़ी को जेसीबी की मदद से हटाकर मजदूर को निकाला गया, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो गई थी। एंबुलेंस में उसे सीएचसी गलोड़ लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएमओ गलोड़ अरविंद कौंडल ने बताया कि व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा जा रहा है।
उधर, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार गलोड़ राधिका ने बताया कि मृतक के भाई सोहिल पुत्र अबू शहीद के पास 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।