सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal A massive fire broke out in Barwi Kotkhai Shimla two large 50-room houses eight families

हिमाचल प्रदेश: शिमला के कोटखाई के बड़वी में भीषण अग्निकांड, 50 कमरों वाले दो मकान हुए खाक; करोड़ों का नुकसान

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटखाई (रोहड़ू)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 03 Dec 2025 07:08 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां बड़वी गांव में आठ परिवारों के दो बड़े मकान जलकर खाक हो गए।

विज्ञापन
Himachal A massive fire broke out in Barwi Kotkhai Shimla two large 50-room houses eight families
कोटखाई के बड़वी में भीषण अग्निकांड - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गरावग पंचायत के अंतर्गत बड़वी गांव में हुए भीषण अग्निकांड में आठ परिवारों के दो बड़े मकान जलकर खाक हो गए। इन दो मकानों में 50 कमरे थे, जिनमें रखे जेवरात, कपड़े, जरूरी दस्तावेज़ और घरेलू सामान सहित सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवारों को करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Trending Videos




लगभग सात करोड़ रुपये का भारी नुकसान
आग लगले की शुरुआत प्रकाश सावंत के मकान से हुई। अचानक उठे तेज धुएं और लपटों को काबू करने में परिवारजन असमर्थ रहे। कुछ ही मिनटों में आग फैल गई। पीड़ित परिवारों में प्रकाश सांवत, प्रताप सांवत, बालवीर सावंत, सुरेश सांवत, मूरतू देवी पत्नी जोबन दास, राजेंद्र, प्रवीण और अमित के परिवार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोटखाई दमकल विभाग की टीम लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इसके बाद चमैन, जुब्बल और रोहड़ू से भी दमकल वाहन पहुंचे और आग को काबू में करने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। गांव में देर शाम तक जलने की गंध और धुएं के गुबार उठते दिखाई देते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार घटना में लगभग सात करोड़ रुपये का भारी नुकसान आंका गया है। परिवारजन घरों से कुछ भी नहीं बचा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन




प्रशासन ने दी फौरी राहत
नायब तहसीलदार कोटखाई, कलम सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के रूप में प्रति परिवार पांच हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। साथ ही बेघर हुए परिवारों के ठहरने की गांव में ही व्यवस्था कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे को क्षेत्र की हालिया समय की सबसे बड़ी आग की घटना बताया। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सरकार और प्रशासन से शीघ्र अतिरिक्त मदद की मांग की है।


 

बड़वी गांव के पीड़ितों को हर संभव सहायता मिलेगी : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई के बड़वी में अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर दुख साझा किया। साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आग की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घरों का आग की चपेट में आना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में सरकार उनके साथ खड़ी है। शिक्षा मंत्री ने प्रशासनिक और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा राहत नियमावली के तहत प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed