सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Assembly Winter Session CM Sukhu says potatoes from Una will be purchased under the natural farming scheme

HP Assembly Winter Session: सीएम बोले- प्राकृतिक खेती योजना में ऊना का आलू खरीदेंगे, हमीरपुर में बनेंगे मसाले

अमर उजाला ब्यूरो, तपोवन (धर्मशाला)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 03 Dec 2025 06:52 PM IST
सार

हिमाचल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक बिक्रम सिंह, सुखराम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्राकृतिक खेती योजना में ऊना के आलू की भी खरीद होगी। हमीरपुर में मसाले तैयार किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
HP Assembly Winter Session CM Sukhu says potatoes from Una will be purchased under the natural farming scheme
सदन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में अब प्राकृतिक खेती योजना में ऊना के आलू की भी खरीद होगी। हमीरपुर में मसाले तैयार किए जाएंगे। प्रश्नकाल के दौरान विधायक बिक्रम सिंह, सुखराम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना में स्वां के चैनलाइजेशन के बाद आलू उत्पादन बढ़ा है। हमीरपुर में स्पाइस बोर्ड कार्यालय खोलने की बात चल रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी इस योजना की तारीफ की है।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती योजना को सरकार ने अब रोजगार की दृष्टि से जोड़ा है। इस पहल से कृषि छोड़ने वाले लोग लौटने लगे हैं। प्राकृतिक खेती पर एमएसपी लागू करने वाला प्रदेश देश का पहला राज्य है। 90 रुपये में एक किलो कच्ची हल्दी खरीदी जा रही है। कच्ची हल्की उगाने में मेहनत कम होती है। अब मसाले बनाने के बारे में सरकार विचार कर रही है। स्पाइस बोर्ड से चर्चा जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पूर्व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक खेती योजना पर कांग्रेस सरकार ध्यान नहीं दे रही। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मार्केटिंग केंद्र बहुत कम है। जवाब देते हुए कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि राजीव गांधी प्राकृतिक खेती किसान खुशहाल किसान योजना के तहत केवल मक्की का आटा, गेंहू का दलिया और आटा बनाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से हिम भोग हिम प्राकृतिक ब्रांड के नाम से विक्रय किया जा रहा है। सभी उत्पादों पर एक्सपायरी डेट भी लिखी जाती है। चंबा की पांगी घाटी में प्राकृतिक खेती से उगाई जा रही जौ की पारंपरिक फसल के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है।

प्राकृतिक खेती उत्पाद बेचने को बिग बाजार से चल रही बात : चंद्र
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि प्राकृतिक खेती से उगाया गया आटा और दलिया डिपो से माध्यम से बेचा जा रहा है। क्लेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। बिग बाजार के साथ भी वार्ता जारी है। हमीरपुर में नई टेस्टिंग लैब खोली जाएगी। अभी सोलन स्थित लैब में सैंपल जांचे जा रहे हैं। आटा के 57 सैंपल जांच को आए थे, इनमें से छह सैंपल फेल हुए।

भाभी जी को पता है एक हफ्ते बाद नहीं बनती मक्की की रोटी : जयराम
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मक्की आटा बेचने का फैसला लिया है लेकिन इससे सरकार को आय नहीं हो रही। नेता विपक्ष ने विधायक कमलेश ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाभी जी जानती हैं कि एक हफ्ते बाद मक्की आटा की रोटी स्वाद नहीं बनती। मुख्यमंत्री ने तो कभी रोटी बनाई नहीं होगी। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हम मक्की की रोटी बनाते भी हैं और खाते भी। आपको भी रोटी खिलाने के लिए बुलाएंगे। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि नेता विपक्ष कहीं की बात कहीं और ही ले जाते हैं। फिर नाराज हो जाते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed