{"_id":"691b1febc7771703140ffe40","slug":"himachal-assembly-winter-session-cm-sukhu-to-stay-at-parivesh-griha-jairam-thakur-to-stay-at-private-hotel-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू परिधि गृह, जयराम ठाकुर निजी होटल में ठहरेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू परिधि गृह, जयराम ठाकुर निजी होटल में ठहरेंगे
अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:00 AM IST
सार
26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विश्राम गृह धर्मशाला, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जोरावर स्टेडियम के समीप जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में ठहरेंगे। जानें पूरा शेड्यूल...
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा धर्मशाला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर धर्मशाला में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। जिला प्रशासन जहां मंत्रियों और विधायकों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगा है, वहीं कई नेताओं ने अपनी पसंद के होटलों की अलग सूची भेजकर प्रशासन का काम आसान बना दिया है। मंत्री-विधायकों की ओर से भेजी गई सूची से माना जा रहा है कि उनको शहर के दो से तीन किलोमीटर के दायरे से बाहर ठहरना पसंद नहीं। सबसे अधिक बुकिंग शहीद स्मारक और शीला चौक के समीप निजी होटलों को मिली है।
Trending Videos
केवल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सतोवरी स्थित एक निजी होटल में ठहरेंगे। यह होटल शहर से 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर है। जबकि अन्य सभी नेता शहर के बीच स्थित सरकारी विश्रामगृह और होटलों में ही ठहरेंगे। अधिकांश नेताओं ने शहर के बीचोंबीच ही होटल चुनना बेहतर समझा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विश्राम गृह धर्मशाला, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जोरावर स्टेडियम के समीप जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में ठहरेंगे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह धर्मशाला के खड़ा डंडा रोड स्थित लोनिवि के विश्राम गृह, मंत्री राजेश धर्माणी रक्कड़ स्थित हिमुडा के विश्राम गृह, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर डाढ स्थित लोनिवि के विश्राम गृह ठहरेंगे। आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी धर्मशाला शहर में स्थित निजी होटलों में ठहरेंगे। खास बात यह है कि जिस होटल में कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने ठहरने के लिए अपनी सहमति दी है, उसी होटल में नेता प्रतिपक्ष भी ठहरते हैं।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए मंत्री व विधायकों के ठहरने की व्यवस्था सरकारी विश्राम गृह और होटलों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ने अपनी अलग से पसंद भी भेजी है।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए मंत्री व विधायकों के ठहरने की व्यवस्था सरकारी विश्राम गृह और होटलों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ने अपनी अलग से पसंद भी भेजी है।