सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Cloud Burst Three more bodies found amid devastation Entire village washed away 34 missing

Himachal Cloud Burst : तबाही के बीच तीन और शव मिले; पूरा गांव बहा, 34 लापता, वायुसेना से मांगी मदद; जानें

अमर उजाला ब्यूरो/संवाद/शिमला/मंडी/धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 03 Jul 2025 04:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश में बीती सोमवार रात को 17 जगह बादल फटने के बाद 34 लोग लापता हैं। ज्यादातर सराज क्षेत्र के हैं। पढ़ें पूरी खबर... 

Himachal Cloud Burst Three more bodies found amid devastation Entire village washed away 34 missing
थुनाग क्षेत्र के डेजी पखरैर में बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हुए मकान। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

हिमाचल में कुदरत का कहर टूटा है। बादल फटने की घटनाओं से हुई तबाही की तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। मंडी के धर्मपुर में स्याठी गांव जल सैलाब में बह गया। 61 ग्रामीण बमुश्किल बचाए गए। बादल फटने के बाद से लापता लोगों में से तीन और के शव मिले हैं। अभी 34 और लोगों की तलाश है। ज्यादातर सराज क्षेत्र के हैं। आपदा प्रभावित कई गांवों तक प्रशासन पहुंच नहीं सका है। करसोग, थुनाग और गोहर में लापता हुए लोगों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। बादल फटने व भूस्खलन से थुनाग और जंजैहली उपमंडल में सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। 

विज्ञापन
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने मंडी जिले के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रेस्क्यू और आपदा राहत के लिए वायुसेना की मदद मांगी है। कई क्षेत्रों में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं। दो शव कांगड़ा कांगड़ा और एक हमीरपुर में मिला है। जोगिंद्रनगर और देहरा में मिले शवों के भी बाढ़ पीड़ित होने की शिनाख्त हुई है। सोमवार रात को बादल फटने और भारी बारिश-भूस्खलन से प्रदेश में 245 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। मंडी जिले के कई इलाके कट गए हैं। मंडी में 16 लोगों समेत प्रदेश में 18 लोगों की माैत हुई है। एनडीआरएफ अभी तक थुनाग बाजार तक पैदल पहुंची है। जिला प्रशासन थुनाग के आगे पखरैर तक नहीं पहुंच पाया है। पखरैर से करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता चल रहे हैं।

इसके अलावा जरोल में भी जिला प्रशासन की पहुंच नहीं बन पाई है। जंजैहली में भी यही हालात हैं। जंजैहली में पुलिस तो है, लेकिन जिला प्रशासन  नहीं पहुंचा है। बल्ह पुलिस थाना से भी अतिरिक्त टीमें जंजैहली की तरफ रवाना की गई हैं। स्थानीय थुनाग प्रशासन अपने स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन भीषण आपदा के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही मंडी में 148 घर, 104 गोशालाएं, 14 पुल ध्वस्त हो गए हैं। 31 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रदेश में 918 बिजली ट्रांसफार्मर व 683 पेयजल योजनाएं ठप होने से कई इलाकों में बिजली पानी का संकट हो गया है। कुल 370 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। कुल्लू की बंजार घाटी में फंसे करीब 250 सैलानी सुरिक्षत निकाल लिए गए हैं।



ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने, भूस्खलन से 282 सड़कें बाधित, कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

राहत पैकेज के साथ देंगे बढ़ा हुआ मुआवजा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को धर्मपुर की लौंगणी पंचायत के आपदा प्रभावित स्याठी गांव का दौरा किया। उन्होंने बादल फटने से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। प्रभावित परिवारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा। साथ ही गाय, बकरी, भेड़ सहित पशुधन के नुकसान के साथ नष्ट गोशालाओं के लिए भी बढ़ा हुआ मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंडी-कोटली सड़क को हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि चट्टानी सतह के खिसकने के कारणों का पता लगाने के लिए अध्ययन किया जाएगा। प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं के पीछे जलवायु परिवर्तन भी एक कारण हो सकता है। केंद्र-राज्य सरकारों को सामूहिक रूप से ऐसी घटनाओं के कारणों का अध्ययन करना चाहिए। 


 

बिजली-पानी और दूरसंचार सेवा ठप, दो शवों के हुए संस्कार 
लापता की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत प्रशासन और ग्रामीण दिन-रात जुटे हुए हैं। सराज विस क्षेत्र में तीसरे दिन भी बिजली-पानी और दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। इससे रेस्क्यू व सर्च आपरेशन में भी बाधा हो रही है। स्यांज व करसोग के साथ सराज घाटी में सर्च आॅपरेशन जारी है। स्यांज से बहे दो शव की शिनाख्त के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।



सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, प्रभावितों तक पहुंचाया राशन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को जिला मंडी के आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों को स्वयं राहत सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री सेना के हेलिकाप्टर से सरकाघाट से थुनाग के रैन गलू हेलीपैड पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को तुरंत हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। थुनाग-जंजैहली में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई 1000 राहत किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। कुल 172 राहत किट वितरित की गईं, जिनमें से 90 किटें रैन गलू हैलीपैड पर, 82 किटें जंजैहली क्षेत्र में पहुंचाई गईं। थुनाग से दो गर्भवती महिलाओं को भी हेलिकाप्टर से रेस्क्यू किया है। थुनाग में संचार व्यवस्था बहाल करने के लिए एक वी-सैट संचार पोर्टल को भेजा है। 

प्रदेश में आज-कल बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश से कुछ राहत मिली। सिर्फ शिमला और सोलन में ही बूंदाबांदी हुई। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा। वीरवार को शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच से सात जुलाई तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मंगलवार रात को शिमला में 25, सुंदरनगर में 22, धर्मशाला में 15, सोलन में 27, मंडी 36, बिलासपुर में 10, कसौली में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed