सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal government will honor meritorious students of three academic sessions by giving them vouchers

Himachal News: तीन शैक्षणिक सत्र के मेधावियों को वाउचर देकर सम्मानित करेगी सरकार, निजी स्कूलों को किया बाहर

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 10 Dec 2025 05:00 AM IST
सार

11 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में तीन वर्षों की मेरिट लिस्ट के करीब दस हजार टॉपर छात्रों को वाउचर वितरित किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal government will honor meritorious students of three academic sessions by giving them vouchers
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को मंडी में होने वाले कार्यक्रम में तीन शैक्षणिक सत्रों 2023, 2024 और 2025 के मेधावी विद्यार्थियों को एक साथ सम्मानित करेगी। यह पहली बार है, जब सरकार एक ही मंच से तीन वर्षों की मेरिट लिस्ट के करीब दस हजार टॉपर छात्रों को वाउचर वितरित करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खुद हर जिले से चुने गए दो-दो मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करेंगे। इन विद्यार्थियों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के वे विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान बनाया है।

Trending Videos

सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मंडी में प्रस्तावित रैली में विशेष आमंत्रण के साथ बुलाया जा रहा है। जिन छात्रों को मंच से सम्मानित नहीं किया जाएगा, उनके लिए भी सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। बाकी सभी मेधावियों को सम्मान स्वरूप दिए जाने वाले वाउचर उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से ही वितरित किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल प्रिंसिपलों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह योग्य विद्यार्थियों तक लाभ समय पर पहुंचाएं। सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस सम्मान योजना में केवल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। निजी स्कूलों को इस सूची से बाहर रखा गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कदम सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। 11 दिसंबर को होने वाली मंडी रैली राजनीतिक दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन इस बार यह राज्यभर के मेधावी बच्चों के लिए भी एक यादगार मंच बनने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इलेक्ट्रानिक गैजेट खरीदने को मिलेंगे कूपन
योजना के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा के राज्य स्तरीय टॉपर विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदने के लिए कूपन दिए जाएंगे। इनमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के मेधावियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेधावियों को 16-16 हजार रुपये के कूपन दिए जाएंगे। अधिक कीमत के गैजेट्स खरीदने की भी इन्हें छूट रहेगी। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को खरीद करने के लिए आवेदन करना होगा। चयनित कंपनियां स्वयं खुद कोरियर के माध्यम से सामान को घर छोड़कर जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed