सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Shimla A commission agent was defrauded of Rs 44.53 lakh in the name of apple purchase

Himachal News: सेब खरीद के नाम पर आढ़ती से 44.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 21 Dec 2025 01:33 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश के एक आढ़ती से 44.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। वहीं, पुलिस ने आरोप लदानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। जानें पूरा मामला विस्तार से...

विज्ञापन
Himachal Shimla A commission agent was defrauded of Rs 44.53 lakh in the name of apple purchase
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सेब खरीद के नाम पर आढ़ती के साथ 44.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ ढली पुलिस स्टेशन में केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी लदानी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस के पास विकास शर्मा मैसर्ज विकास फ्रूट कंपनी, दुकान नंबर 4, एपीएमसी सब्जी मंडी ढली शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई।

Trending Videos


उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में सेब के सीजन के दौरान पवन कुमार उर्फ पबन कुमार उर्फ मिथुन निवासी गांव घुघुरमल पोस्ट ऑफिस हटखोला शाहपुर नॉर्थ दीनाजपुर पश्चिम बंगाल सेक्टर-1 न्यू शिमला में रहता था।  आरोपी पवन ने उनकी दुकान से सेब सीजन के दौरान 1,18,25,310 रुपये के सेब खरीदे। आरोपी ने उन्हें 73,71,316 रुपये का भुगतान किया गया। यह भुगतान पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संजौली में उनकी फर्म के नाम पर खोले बैंक खाते में किया गया लेकिन बकाया राशि 44,53,994 का भुगतान अभी तक नहीं किया है। इस वजह से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लदानी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू करवा दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बागवानों से हो चुकी है करोड़ों की धोखाधड़ी 
प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के लाख दावों के बावजूद हर साल सेब सीजन में बागवानों तथा आढ़तियों के साथ सेब खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी होती है। ज्यादातर मामलों में दूसरे राज्यों के लदानी ही सेब खरीदने के बाद बिना अदायगी के भाग जाते हैं। इससे पहले नवंबर माह में रोहडू़ पुलिस स्टेशन में आढ़तियों ने 60 लाख रुपये का भुगतान न होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। यह सेब सेब महाराष्ट्र भेजा था लेकिन इसकी पेमेंट आढ़तियों को नहीं मिली।

इसी तरह से शिलारू फल मंडी में आढ़ती का काम करने वाले लोगों के साथ 3.40 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला आ चुका है। इसमें बंगलुरू के लदानी पर करोड़ों का सेब लेकर पेमेंट नहीं देने के आरोप लगे हैं। शिलारू फल मंडी में आढ़तियों ने एक और मामले में 1.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इसके अलावा कई और मामले भी जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज किए हैं, जिसमें बागवानों और आढ़तियों के साथ लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed