सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla Winter Carnival Bollywood singers Hema Sardesai Rohanpreet and Pooja Mahanati etc

Shimla Winter Carnival: विंटर कार्निवल शिमला में बॉलीवुड गायक हेमा सरदेसाई, रोहनप्रीत और पूजा मचाएंगे धमाल

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 21 Dec 2025 01:05 PM IST
सार

Shimla Winter Carnival: राजधानी शिमला में 24 दिसंबर से विंटर कार्निवल शुरू हो रहा है। इस बार स्टार नाइट पर मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत और पूजा पंडित प्रस्तुति देंगी। सबकुछ जानें विस्तार से...

विज्ञापन
Shimla Winter Carnival Bollywood singers Hema Sardesai Rohanpreet and Pooja Mahanati etc
विंटर कार्निवल शिमला। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऐतिहासिक रिज मैदान पर 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल को लेकर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार स्टार नाइट पर मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत और पूजा पंडित प्रस्तुति देंगी।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

पहली संध्या पर रोहनप्रीत और पूजा पंडित सात से लेकर रात दस बजे तक रेशमी रुमाल... दो गल्लां... और 52 गज का दामन... जैसे हिट गानों की दमदार प्रस्तुति देते हुए शिमला के सर्द माहौल को पूरी तरह गरमा देंगे। बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई, काॅमेडियन अब्राहिम कुरैशी एक जनवरी को प्रस्तुति देंगे। नगर निगम के अनुसार कार्निवल के पहले दिन दोपहर तीन बजे के करीब 200 महिलाओं की मालरोड पर महानाटी होगी।  वहीं शाम 5:00 से 6:30 बजे तक वायस ऑफ शिमला का आयोजन होगा। इसके बाद रात सात बजे स्टार नाइट शुरू होगी।   मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। महापौर ने बताया कि इस कार्निवल का उद्देश्य हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और सर्दियों के मौसम में पर्यटन को प्रोत्साहित करना है।

कार्निवल के दौरान दर्शकों को न केवल संगीत और नृत्य का आनंद मिलेगा, बल्कि लोक कला, स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन का भी मजा भी उठा सकेंगे। दूसरी ओर सुबह के समय महापौर सुरेंद्र चौहान और उप महापौर उमा कौशल ने टाउन हॉल में एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा और पुलिस के अधिकारियों के साथ कार्निवल को लेकर बैठक भी की।

इसमें सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा भी शामिल रहे। वहीं  नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि विंटर कार्निवल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार भी मनोरंजन, संस्कृति और उत्सव का संगम लोगों को देखने के लिए मिले इसलिए कार्निवल में पंजाबी गायक रोहनप्रीत से लेकर कई कलाकार प्रस्तुति देंगे।

रात दस बजे तक चलेंगी उपनगरों के लिए टैक्सियां
शहर में विंटर कार्निवल के दौरान लोगों को रात के समय घर पहुंचने में परेशानी पेश नहीं आएगी। शहर में एचआरटीसी की टैक्सियां जोकि छह या सात बजे तक चलती हैं को कार्निवल पर संजौली, नवबहार, मैहली, पंथाघाटी, न्यू शिमला, जाखू, भराड़ी और समरहिल तक रात दस बजे तक चलाया जाएगा। महापौर सुरेंद्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल ने बताया कि इसको लेकर एचआरटीसी से बातचीत की जाएगी। हालांकि दूसरी ओर एचआरटीसी ने बताया कि चिट्ठी आने के बाद इस सेवा को मांग के अनुसार बढ़ाया जाएगा। इससे न केवल एचआरटीसी की आय में वृद्धि होगी, बल्कि रात के समय बस न मिलने से लोगों को लाभ भी मिलेगा।

किस दिन कौन स्टार
24 दिसंबर : पंजाबी गायक रोहनप्रीत और पूजा पंडित।
25 दिसंबर : पहाड़ी गायक अरुण जस्टा और राजीव शर्मा।
26 दिसंबर : पहाड़ी गायक राजेश त्यागी, पंकज ठाकुर।
27 दिसंबर : रमा भारती, इंद्रजीत सिंह, राजीव राजा।
28 दिसंबर : ईशान भारद्वाज, सुनील कुमार।
29 दिसंबर : किन्नौरी गायक बीरबल, काकू राम, पारस, संचिता भारद्वाज और साहिल कुमार।
30 दिसंबर : किशन वर्मा, कुमार साहिल, अंजलि नानक।
31 दिसंबर : हन्नी नेगी, हारमनी ऑफ पाइन ग्रुप और गौरव।
1 जनवरी 2026 : बालीवुड प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई, कामेडियन अब्राहिम कुरैशी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed