{"_id":"69479b7425c74152e60c24ab","slug":"himachal-a-unique-cafe-made-of-snow-has-been-created-in-lingti-spiti-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: स्पीति के लिंगटी में बर्फ से तैयार किया अनोखा कैफे, पर्यटक मोबाइल में कर रहे कैद; खूब हो रही सराहना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: स्पीति के लिंगटी में बर्फ से तैयार किया अनोखा कैफे, पर्यटक मोबाइल में कर रहे कैद; खूब हो रही सराहना
अशोक राणा, केलांग (लाहौल-स्पीति)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:34 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र स्पीति घाटी में एक कैफे चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है इसकी संरचना। कैफे को पूरी तरह से ठोस बर्फ से तैयार किया है। ऐसे में पर्यटक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
लिंगटी में तैयार कैफे।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जनजातीय क्षेत्र स्पीति घाटी में एक कैफे पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। पानी को ठोस बर्फ में तब्दील कर तैयार किया कैफे न केवल संरचना बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य के कारण भी आकर्षण का केंद्र बना है। काजा से करीब 15 किलोमीटर दूर लिंगटी गांव में स्थित आइस कैफे स्थानीय पर्यटन कारोबारी छेरिंग लोबदे की कड़ी मेहनत और रचनात्मक सोच का परिणाम है।
Trending Videos
कैफे को पूरी तरह से ठोस बर्फ से तैयार किया है। कैफे के पास बर्फ में तब्दील हुए झरने भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। दिन के समय जहां बाहर का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रहता है, वहीं आइस कैफे के भीतर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। चारों ओर जमी सफेद बर्फ, चमकते बर्फीले ढांचे और सर्द हवा के बीच चाय और कॉफी का स्वाद पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव करवा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैफे में रोजाना सैकड़ों पर्यटक यहां की अनोखी बनावट और बर्फीले झरनों को मोबाइल के कैमरों में कैद कर रहे हैं। यही कारण है कि यह आइस कैफे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्यटकों द्वारा साझा की जा रही तस्वीरों और वीडियो से स्पीति घाटी की खूबसूरती देश-दुनिया तक पहुंच रही है। एडीसी काजा शिखा का कहना है कि छेरिंग लोबदे की यह पहल स्पीति घाटी को पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिला रही है। यह प्रयोग घाटी के पर्यटन को मजबूती देगा और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर भी सृजित करेगा।
पर्यटन कारोबारी छेरिंग लोबदे का कहना है कि रोमांच, सुकून और कुछ अलग अनुभव की तलाश में आने वाले पर्यटकों के लिए स्पीति का आइस कैफे अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनता जा रहा है।