{"_id":"69520c8c106829dee5031667","slug":"himachal-tourist-falls-from-paraglider-before-landing-referred-to-pgi-investigation-launched-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: लैंडिंग से पहले पैराग्लाइडर से गिरा पर्यटक, पीजीआई रेफर; जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: लैंडिंग से पहले पैराग्लाइडर से गिरा पर्यटक, पीजीआई रेफर; जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:37 AM IST
सार
हिमाचल प्रदेश की गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिर गया। वहीं, विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में रविवार दोपहर को बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट पर एक पायलट उड़ान भर रहे दूसरे पायलट और पर्यटक की उड़ान भरने में सहायता करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिर गया। उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है। भुंतर थाना में पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। उधर, पर्यटन विभाग ने भी नोटिस भेजकर पैराग्लाइडिंग साइट में ऑपरेटर से जवाब मांगने की बात कही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार यह घटना 27 दिसंबर की है। पायलट ने पर्यटक के साथ गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद काफी देर तक यह हवा में भी उड़ा। लैंडिंग करने से पहले करीब 70 फीट की ऊंचाई से पर्यटक नीचे गिर गया। हादसे में दिव्य प्रजापति (23) पुत्र दिवेश, निवासी मुंबई, महाराष्ट्र घायल हो गया। पर्यटक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। चोटें अधिक होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। गौर रहे कि इससे पहले भी पर्यटकों के साथ जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे पेश आए हैं। हादसा किन कारणों के चलते हुआ है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने भुंतर थाना में पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा का कहना है किहादसा किन कारणों से हुआ, पैराग्लाइडिंग साइट में ऑपरेटर से इस संबंध में नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। अगर इसमें किसी तरह की चूक पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में साहसिक गतिविधियां करवाने वाले ऑपरेटरों से निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें।
टेंडम फ्लाइट में सहयोग कर रहा पायलट घायल, पीजीआई रेफर
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में रविवार दोपहर को बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट पर एक पायलट उड़ान भर रहे दूसरे पायलट और पर्यटक की उड़ान भरने में सहायता करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद बीड़ निवासी 28 वर्षीय पायलट सुनील कुमार को पालमपुर स्थित अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल पायलट को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार टेंडम उड़ान भरते समय पायलट सुनील दूसरे पायलट का सहयोग कर रहा था। इस दौरान उनका हाथ पैराग्लाइडर की रस्सी में फंस गया और थोड़ी दूरी पर पैराग्लाइडर की रस्सी से अलग होकर नीचे पहाड़ी पर गिरने के बाद पेड़ से टकरा गया। सुनील के सिर पर चोटें आई हैं। टेंडम उड़ान भर रहा पायलट पर्यटक के साथ सफल उड़ान भर गया, जबकि उड़ान भरने में सहयोग कर रहा पायलट नीचे गिर गया। एसडीएम संकल्प गौतम ने घटना की पुष्टि की है।
टेंडम फ्लाइट में सहयोग कर रहा पायलट घायल, पीजीआई रेफर
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में रविवार दोपहर को बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट पर एक पायलट उड़ान भर रहे दूसरे पायलट और पर्यटक की उड़ान भरने में सहायता करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद बीड़ निवासी 28 वर्षीय पायलट सुनील कुमार को पालमपुर स्थित अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल पायलट को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार टेंडम उड़ान भरते समय पायलट सुनील दूसरे पायलट का सहयोग कर रहा था। इस दौरान उनका हाथ पैराग्लाइडर की रस्सी में फंस गया और थोड़ी दूरी पर पैराग्लाइडर की रस्सी से अलग होकर नीचे पहाड़ी पर गिरने के बाद पेड़ से टकरा गया। सुनील के सिर पर चोटें आई हैं। टेंडम उड़ान भर रहा पायलट पर्यटक के साथ सफल उड़ान भर गया, जबकि उड़ान भरने में सहयोग कर रहा पायलट नीचे गिर गया। एसडीएम संकल्प गौतम ने घटना की पुष्टि की है।