{"_id":"691c8c01614374dce101c18e","slug":"an-828-meter-long-bridge-will-be-built-over-gajj-khad-at-a-cost-of-rs-8634-crore-kangra-news-c-95-1-ssml1008-206629-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ से बनेगा 828 मीटर लंबा पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ से बनेगा 828 मीटर लंबा पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरोटा सूरियां से जवाली की दूरी 25 से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरियाल (कांगड़ा)। गज्ज खड्ड पुल के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 86.34 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाले इस पुल निर्माण का टेंडर पंचकूला, हरियाणा के ठेकेदार को अवार्ड हुआ है।
ठेकेदार ने विशेष बातचीत में बताया कि पुल निर्माण स्थल पर पिलर निर्माण के लिए मिट्टी का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब में भेज दिया है। 30 दिन बाद परीक्षण रिपोर्ट आएगी और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल नगरोटा सूरियां के एसडीओ नरेंद्र राणा ने बताया कि पुल निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पुल निर्माण के बाद नगरोटा सूरियां से जवाली की दूरी 25 से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगी। पुल निर्माण के बाद पौंग झील के किनारे बनी रिंग रोड का पर्यटकों के साथ जुड़ाव होगा। साथ ही जरोट, बझेरा, समलोटा, घाड़जरोट, पनलथ, हरसर और गिरन खड्ड गांवों की घनी आबादी सड़क परिवहन से जुड़ जाएगी।
पहले 2015 और फिर 2025 में हुआ शिलान्यास
नगरोटा सूरियां को जरोट के साथ सीधा जोड़ने के लिए गज्ज खड्ड पुल निर्माण का शिलान्यास पहले 2015 और फिर 2025 में किया गया था। अब 23 स्पैन वाले 828 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण का कार्य शुरू होने से पौंग झील के किनारे बसे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जरोट के पूर्व प्रधान सोम नाथ, नगरोटा सूरियां के पूर्व प्रधान राज शहरिया, कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ. गुलशन कुमार, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, सुकनाड़ा पंचायत प्रधान कर्ण पठानिया, पूर्व समिति सदस्य सतीश मेहरा, वनतुंगली प्रधान रामस्वरूप सिंह ने कहा कि पौंग झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पुल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार और लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य के प्रयासों का आभार व्यक्त किया है। ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने पुल निर्माण के लिए बजट जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरियाल (कांगड़ा)। गज्ज खड्ड पुल के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 86.34 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाले इस पुल निर्माण का टेंडर पंचकूला, हरियाणा के ठेकेदार को अवार्ड हुआ है।
ठेकेदार ने विशेष बातचीत में बताया कि पुल निर्माण स्थल पर पिलर निर्माण के लिए मिट्टी का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब में भेज दिया है। 30 दिन बाद परीक्षण रिपोर्ट आएगी और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल नगरोटा सूरियां के एसडीओ नरेंद्र राणा ने बताया कि पुल निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पुल निर्माण के बाद नगरोटा सूरियां से जवाली की दूरी 25 से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगी। पुल निर्माण के बाद पौंग झील के किनारे बनी रिंग रोड का पर्यटकों के साथ जुड़ाव होगा। साथ ही जरोट, बझेरा, समलोटा, घाड़जरोट, पनलथ, हरसर और गिरन खड्ड गांवों की घनी आबादी सड़क परिवहन से जुड़ जाएगी।
पहले 2015 और फिर 2025 में हुआ शिलान्यास
नगरोटा सूरियां को जरोट के साथ सीधा जोड़ने के लिए गज्ज खड्ड पुल निर्माण का शिलान्यास पहले 2015 और फिर 2025 में किया गया था। अब 23 स्पैन वाले 828 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण का कार्य शुरू होने से पौंग झील के किनारे बसे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जरोट के पूर्व प्रधान सोम नाथ, नगरोटा सूरियां के पूर्व प्रधान राज शहरिया, कांग्रेस के जिला महासचिव डॉ. गुलशन कुमार, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, सुकनाड़ा पंचायत प्रधान कर्ण पठानिया, पूर्व समिति सदस्य सतीश मेहरा, वनतुंगली प्रधान रामस्वरूप सिंह ने कहा कि पौंग झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पुल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसके लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार और लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य के प्रयासों का आभार व्यक्त किया है। ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने पुल निर्माण के लिए बजट जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है।