{"_id":"691c876c5c4f926bf403c42d","slug":"angel-public-school-first-in-the-junior-category-of-quiz-rainbow-world-first-in-the-senior-category-kangra-news-c-95-1-ssml1019-206573-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: प्रश्नोतरी के जूनियर वर्ग में एंजल पब्लिक स्कूल, सीनियर में रेनवो वर्ल्ड प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: प्रश्नोतरी के जूनियर वर्ग में एंजल पब्लिक स्कूल, सीनियर में रेनवो वर्ल्ड प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत विकास परिषद भवारना शाखा ने करवाई भारत को जानो प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
भवारना (कांगड़ा)। भारत विकास परिषद की भवारना शाखा ने विवेका फाउंडेशन स्कूल मनसिंबल में शाखा स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई। भारत देश की प्राचीन संस्कृति, भूगोल, आर्थिकी आदि महत्वपूर्ण विषयों के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर स्तर में 7 स्कूलों के 28 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के जूनियर लेवल में एंजल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय और विवेका फाउंडेशन स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर लेवल में रेनवो वर्ल्ड स्कूल पहले, धौलाधार कॉन्वेंट दूसरे तथा पारस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित एचडीएफसी बैंक भवारना शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति के संस्कार जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है। परिषद के प्रदेश संरक्षक कुमुद मेहता, पारस पब्लिक स्कूल के निदेशक महेश कटोच, प्रिंसिपल नीलम राणा और कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल अनिल राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के अलावा सभी प्रतिभागियों को शाखा की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर मुख्यातिथि के माध्यम से सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष डॉ. रिपन सूद ने भारत विकास परिषद की भवारना शाखा के क्रियाकलापों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रांतीय वित्त सचिव प्रदीप कुमार सूद, प्रांतीय संस्कार प्रमुख समीर अमिताभ तथा शाखा की ओर से पवन सरोत्रीा, सतिंद्र सूद, सुदेश भागड़ा समेत कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भवारना (कांगड़ा)। भारत विकास परिषद की भवारना शाखा ने विवेका फाउंडेशन स्कूल मनसिंबल में शाखा स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई। भारत देश की प्राचीन संस्कृति, भूगोल, आर्थिकी आदि महत्वपूर्ण विषयों के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर स्तर में 7 स्कूलों के 28 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के जूनियर लेवल में एंजल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय और विवेका फाउंडेशन स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर लेवल में रेनवो वर्ल्ड स्कूल पहले, धौलाधार कॉन्वेंट दूसरे तथा पारस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित एचडीएफसी बैंक भवारना शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति के संस्कार जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है। परिषद के प्रदेश संरक्षक कुमुद मेहता, पारस पब्लिक स्कूल के निदेशक महेश कटोच, प्रिंसिपल नीलम राणा और कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल अनिल राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के अलावा सभी प्रतिभागियों को शाखा की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर मुख्यातिथि के माध्यम से सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष डॉ. रिपन सूद ने भारत विकास परिषद की भवारना शाखा के क्रियाकलापों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रांतीय वित्त सचिव प्रदीप कुमार सूद, प्रांतीय संस्कार प्रमुख समीर अमिताभ तथा शाखा की ओर से पवन सरोत्रीा, सतिंद्र सूद, सुदेश भागड़ा समेत कई लोग मौजूद रहे।