{"_id":"696246259b5d60f4450e4ef0","slug":"devotees-flocked-to-jwalamukhi-with-8000-visiting-on-saturday-kangra-news-c-95-1-kng1002-215192-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: ज्वालामुखी में उमड़े श्रद्धालु, शनिवार को 8 हजार ने किए दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: ज्वालामुखी में उमड़े श्रद्धालु, शनिवार को 8 हजार ने किए दर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:58 AM IST
विज्ञापन
ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नए साल के दूसरे शनिवार को श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। कड़ाके की ठंड के चलते सुबह के समय श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम खुलते ही मंदिर परिसर और बाहर लगी लाइनों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
शनिवार को करीब 8 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वालामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए मंदिर न्यास और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मंदिर में दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा, सफाई और कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल व्यवस्थाएं पूरी हैं, लेकिन यदि रविवार को अधिक भीड़ होती है तो अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की सेवाएं भी ली जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संवाद
Trending Videos
शनिवार को करीब 8 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वालामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए मंदिर न्यास और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर में दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा, सफाई और कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल व्यवस्थाएं पूरी हैं, लेकिन यदि रविवार को अधिक भीड़ होती है तो अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की सेवाएं भी ली जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संवाद