{"_id":"692312e4d71e0a9d3404a9f1","slug":"no-ones-livelihood-should-be-snatched-away-in-the-name-of-development-praveen-kangra-news-c-95-1-ssml1019-207437-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"विकास की आड़ में न छिने किसी की रोजी-रोटी : प्रवीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विकास की आड़ में न छिने किसी की रोजी-रोटी : प्रवीण
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:27 AM IST
विज्ञापन
पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को शिकायत पत्र देते दिव्यांग दुकानदार अनिल महाजन। -स्रोत : स्वयं
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास प्रस्तावित पर्यटन केंद्र को लेकर पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि विकास की आड़ में किसी की रोजी-रोटी नहीं जानी चाहिए। उन्होंने यह बात यहां दुकान कर रहे बचपन से दिव्यांग (जन्म से दृष्टिहीन) अनिल महाजन की शिकायत के बाद कही।
अनिल महाजन ने बताया कि वह बचपन से अंधे हैं और छड़ी के सहारे चलते हैं। यदि पर्यटन केंद्र बनने के दौरान दुकानदारों को हटाया गया तो उनकी आजीविका पूरी तरह प्रभावित होगी। इसी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जो लोग वर्षों से अपनी रोज़ी-रोटी इसी स्थान पर कमा रहे हैं, उन्हें किसी भी विकास कार्य से नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
प्रवीण कुमार ने एसडीएम और आयुक्त पालमपुर से आग्रह किया है कि पर्यटन केंद्र निर्माण से पहले दुकानदारों और टैक्सी ऑपरेटरों को विश्वास में लिया जाए, ताकि विकास कार्य सभी के हित में आगे बढ़ सके।
Trending Videos
अनिल महाजन ने बताया कि वह बचपन से अंधे हैं और छड़ी के सहारे चलते हैं। यदि पर्यटन केंद्र बनने के दौरान दुकानदारों को हटाया गया तो उनकी आजीविका पूरी तरह प्रभावित होगी। इसी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जो लोग वर्षों से अपनी रोज़ी-रोटी इसी स्थान पर कमा रहे हैं, उन्हें किसी भी विकास कार्य से नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवीण कुमार ने एसडीएम और आयुक्त पालमपुर से आग्रह किया है कि पर्यटन केंद्र निर्माण से पहले दुकानदारों और टैक्सी ऑपरेटरों को विश्वास में लिया जाए, ताकि विकास कार्य सभी के हित में आगे बढ़ सके।