सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   PM Modi announced Rs 1500 crore, not a single rupee was received in aid: Pathania

पीएम मोदी ने 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की, मदद में एक रुपया नहीं मिला : पठानिया

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Fri, 28 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
PM Modi announced Rs 1500 crore, not a single rupee was received in aid: Pathania
विज्ञापन
धर्मशाला। शाहपुर के विधायक और उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नियम 130 के तहत आपदा राहत पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी, लेकिन आज तक राज्य को एक रुपये तक की राहत नहीं मिली। उत्तराखंड को घोषित राहत राशि तुरंत जारी कर दी, लेकिन हिमाचल को अब भी इंतजार है।
Trending Videos




विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश में आई आपदा, प्रभावितों की स्थिति और राहत कार्यों को लेकर नियम 130 के तहत प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन में थे, लेकिन संकट की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की और हालात का जायजा लेने के बाद सीधे मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि साढ़े तीन महीने तक चली इस आपदा में 1817 घर पूरी तरह और 8000 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। 7000 से अधिक गोशालाएं, 518 दुकानें, 107 घराट और कृषि, बागवानी, पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों को भी भारी नुकसान हुआ। जहां-जहां नुकसान हुआ, वहां सरकार ने अपने संसाधनों से पहली किस्त जारी की और पशुधन व अन्य मदों में सहायता भी पहुंचाई। भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे 10,000 श्रद्धालुओं को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित निकाला, जो एक बड़ी राहत थी।



भाजपा सांसदों ने धन्यवाद किया, मिला कुछ नहीं



केवल सिंह पठानिया ने केंद्र सरकार पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगल एयरपोर्ट परिसर में बैठक कर हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि घोषित की थी, लेकिन प्रदेश को आज तक एक भी रुपया नहीं मिला। पठानिया ने कहा कि जिस राहत के लिए भाजपा सांसदों ने धन्यवाद दिया था, वही राशि अभी तक प्रदेश को प्राप्त नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed