{"_id":"694c041a921afd6d920899b8","slug":"protest-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh-kangra-news-c-95-1-kng1037-212525-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Thu, 25 Dec 2025 08:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जिला पालमपुर के आह्वान पर बुधवार को गांधी मैदान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संपूर्ण हिंदू समाज ने एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश में दीपू चंद नामक हिंदू व्यक्ति की निर्मम हत्या और लगातार हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया।
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रही हिंसा और हत्याएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा और अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाता रहेगा।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि हिंदुओं के जान-माल और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए ठोस वैश्विक कदम उठाए जाएं। साथ ही दीपू चंद के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कड़ा रुख अपनाया जाए। हिंदू संगठनों ने स्पष्ट किया कि यदि अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Trending Videos
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रही हिंसा और हत्याएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा और अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि हिंदुओं के जान-माल और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए ठोस वैश्विक कदम उठाए जाएं। साथ ही दीपू चंद के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कड़ा रुख अपनाया जाए। हिंदू संगठनों ने स्पष्ट किया कि यदि अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।