{"_id":"5e1227aa8ebc3e87c20e6176","slug":"smart-card-kangra-news-sml3200420173","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब बसों में बन सकेंगे सम्मान व ग्रीन कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब बसों में बन सकेंगे सम्मान व ग्रीन कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। अब एचआरटीसी के ग्रीन, स्मार्ट और सम्मान कार्ड बनाने के लिए आपको काउंटर पर लगने की जरूरत नहीं। ये कार्ड अब सफर के दौरान बस में ही बन जाएंगे। जी हां, हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने यात्रियों को सस्ती बस सेवा देने के लिए फिर से अभियान छेड़ेगा। इसके तहत धर्मशाला डिपो अपने हर परिचालकों को कार्ड मुहैया करवाएगा। परिचालक इन कार्डों के माध्यम से सम्मान कार्ड, ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड बनाने के इच्छुक यात्रियों को मौके पर ही कार्ड उपलब्ध करवाएगा। इस अभियान की शुरुआत हिमाचल पथ परिवहन निगम छह जनवरी से धर्मशाला से करेगा।
इसके अलावा जिला भर में लगने वाले जनमंच कार्यक्रमों के दौरान भी पथ परिवहन निगम इन कार्डों को बनाने की व्यवस्था करेगा, ताकि लोगों को घरद्वार पर ही सस्ती सेवा के लिए कार्ड बनाए जा सकें। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ लोगों के लिए सम्मान कार्ड बनाए जाते हैं। ऐसे कार्ड धारकों को निगम की बसों में सफर के दौरान किराये में 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। वहीं ग्रीन कार्ड धारक को 50 किलोमीटर तक के सफर पर 25 प्रतिशत और स्मार्ट कार्डधारक को निगम की साधारण बसों में 10 प्रतिशत किराये में छूट रहती है। जिला कांगड़ा में ही अब तक हजारों लोग निगम की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वहीं अन्य बचे यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें, इसके लिए छूट प्रदान करने वाले कार्डों को बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा।
कोट्स
छह जनवरी से निगम के हर परिचालक को 10-10 कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे। इसके चलते बसों में सफर करने वाले यात्री मौके पर ही अपने लिए स्मार्ट, सम्मान और ग्रीन कार्ड बनावा सकते हैं। - पंकज चड्ढा, क्षेत्रीय प्रबंधक, धर्मशाला डिपो।
Trending Videos
इसके अलावा जिला भर में लगने वाले जनमंच कार्यक्रमों के दौरान भी पथ परिवहन निगम इन कार्डों को बनाने की व्यवस्था करेगा, ताकि लोगों को घरद्वार पर ही सस्ती सेवा के लिए कार्ड बनाए जा सकें। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ लोगों के लिए सम्मान कार्ड बनाए जाते हैं। ऐसे कार्ड धारकों को निगम की बसों में सफर के दौरान किराये में 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। वहीं ग्रीन कार्ड धारक को 50 किलोमीटर तक के सफर पर 25 प्रतिशत और स्मार्ट कार्डधारक को निगम की साधारण बसों में 10 प्रतिशत किराये में छूट रहती है। जिला कांगड़ा में ही अब तक हजारों लोग निगम की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वहीं अन्य बचे यात्री भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें, इसके लिए छूट प्रदान करने वाले कार्डों को बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट्स
छह जनवरी से निगम के हर परिचालक को 10-10 कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे। इसके चलते बसों में सफर करने वाले यात्री मौके पर ही अपने लिए स्मार्ट, सम्मान और ग्रीन कार्ड बनावा सकते हैं। - पंकज चड्ढा, क्षेत्रीय प्रबंधक, धर्मशाला डिपो।