{"_id":"691f15f5509debf124095cb7","slug":"body-of-missing-balkar-of-mahad-found-three-kilometers-away-from-his-home-kangra-news-c-95-1-kng1004-206879-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: महाड़ के लापता बलकार का घर से तीन किलोमीटर दूर मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: महाड़ के लापता बलकार का घर से तीन किलोमीटर दूर मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुंडियां (कांगड़ा)। ज्वालामुखी उपमंडल के महाड़ गांव से तीन दिन पहले लापता हुए यशपाल उर्फ बलकार (45) का शव वीरवार को घर से तीन किलोमीटर दूर नाहली में झाड़ियों में मिला। वीरवार को लापता बलकार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी और ड्रोन की मदद से तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान व्यक्ति का शव नाहली में देखा और टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे कब्जे में लिया। डीएसपी ज्वालामुखी आरती जसवाल ने बताया कि यशपाल उर्फ बलकार सिंह 18 नवंबर से घर से लापता था। परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लगडू को दी थी और पुलिस थाना खुंडियां की टीम के सहयोग से इसकी तलाश की जा रही थी।
परिजन अपने स्तर पर भी तलाश में जुटे थे। बलकार सिंह को ढूंढने के लिए डाग स्क्वायड को भी बुलाया था। वीरवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे बलकार का शव घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर नाहली नामक स्थान पर बरामद हुआ। परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। बलकार अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया है। पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है और मौत कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। संवाद
Trending Videos
इसी दौरान व्यक्ति का शव नाहली में देखा और टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे कब्जे में लिया। डीएसपी ज्वालामुखी आरती जसवाल ने बताया कि यशपाल उर्फ बलकार सिंह 18 नवंबर से घर से लापता था। परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी लगडू को दी थी और पुलिस थाना खुंडियां की टीम के सहयोग से इसकी तलाश की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन अपने स्तर पर भी तलाश में जुटे थे। बलकार सिंह को ढूंढने के लिए डाग स्क्वायड को भी बुलाया था। वीरवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे बलकार का शव घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर नाहली नामक स्थान पर बरामद हुआ। परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। बलकार अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया है। पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है और मौत कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। संवाद