सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   AYUSH Minister laid the foundation stone of Jal Shakti Sub-Division Office Building

Kangra News: आयुष मंत्री ने किया जलशक्ति उपमंडल कार्यालय भवन का शिलान्यास

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Fri, 21 Nov 2025 07:09 AM IST
विज्ञापन
AYUSH Minister laid the foundation stone of Jal Shakti Sub-Division Office Building
विज्ञापन
43 लाख रुपये की लागत से 6 माह के भीतर तैयार होगा भवन : गोमा
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
जयसिंहपुर (कांगड़ा)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को ग्राम पंचायत हलेड़ में 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के उपमंडल कार्यालय हारसी स्थित हलेड़ के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन निशु मोंगरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री ने हलेड़ और आसपास की पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि नया उपमंडल कार्यालय के खुलने से कुल 17 पंचायतें सीधे तौर पर लाभान्वित होंगी। स्थानीय निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लंबागांव तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने आश्वासन दिया कि इस भवन का निर्माण कार्य 6 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से लंबागांव में जल शक्ति विभाग का मंडल खुलवाने के बाद, उपमंडल कार्यालय खुलवाने के चलते जन कल्याण और विकास की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। सरकार ने स्थानीय लोगों की मांग को सुना है और इससे लोगों की जलशक्ति विभाग की सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
एपीएमसी के चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जयसिंहपुर की सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंचरुखी में प्रस्तावित सब्जी मंडी भवन का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए आज ही भूमि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, पंचायत प्रधान कमलजीत, तहसीलदार ललित कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार, सचिव एपीएमसी शगुन सूद आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed