{"_id":"69623c98765467bcc400b55f","slug":"the-revenue-department-will-investigate-the-records-of-deaths-in-the-last-five-years-kangra-news-c-95-1-ssml1008-215154-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पिछले पांच सालों में हुए इंतकाल का रिकॉर्ड खंगालेगा राजस्व विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पिछले पांच सालों में हुए इंतकाल का रिकॉर्ड खंगालेगा राजस्व विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने जांच के बाद धर्मशाला तहसील के तहत अभी 10 इंतकाल किए रद्द
सरकारी भूमि पर 35 निजी इंतकाल करने के मामले के बाद हरकत में आया विभाग
प्रवीण प्रकाश कुमार
धर्मशाला। धर्मशाला तहसील के तहत पिछले पांच वर्षों के दौरान विभिन्न राजस्व मुहालों में किए गए इंतकालों की राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पूर्व सरकार के कार्यकाल में पटवार वृत्त खनियारा के तहत तीन अलग-अलग राजस्व मुहालों में सरकारी भूमि को गलत तरीके से निजी दर्शाकर किए गए 35 इंतकालों का मामला सामने आने के बाद शुरू की है। राजस्व विभाग ने प्रारंभिक जांच के दौरान करीब दस इंतकालों को रद्द कर दिया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ये रद्द किए गए इंतकाल उन 35 मामलों का हिस्सा नहीं हैं, जिनकी विस्तृत विभागीय जांच अभी जारी है।
विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि तहसील क्षेत्र के अन्य पटवार वृत्तों में भी सरकारी भूमि को निजी बताकर कितने अवैध इंतकाल किए हैं। इस कार्रवाई से वर्षों से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विशेष रूप से वे लोग मानसिक दबाव में हैं, जिन्होंने सरकारी भूमि पर होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक भवन खड़े कर रखे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राजस्व विभाग निष्पक्ष और सख्त जांच करता है तो सरकारी भूमि पर बने कई आलीशान भवनों पर बुलडोजर चल सकता है। साथ ही, जिन राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से ये अवैध इंतकाल किए गए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खनियारा पटवार वृत्त के तहत किए गए 35 अवैध इंतकालों में कई नेताओं और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्व विभाग की कार्रवाई केवल आम लोगों तक सीमित रहती है या राजनीतिक रसूख रखने वालों और बड़े धनाढ्यों तक भी पहुंचती है।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि तहसीलदार धर्मशाला को सरकारी भूमि के गलत तरीके से हुए इंतकाल की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो गलत इंतकाल हुए हैं, वे रद्द होंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
सरकारी भूमि पर 35 निजी इंतकाल करने के मामले के बाद हरकत में आया विभाग
प्रवीण प्रकाश कुमार
धर्मशाला। धर्मशाला तहसील के तहत पिछले पांच वर्षों के दौरान विभिन्न राजस्व मुहालों में किए गए इंतकालों की राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पूर्व सरकार के कार्यकाल में पटवार वृत्त खनियारा के तहत तीन अलग-अलग राजस्व मुहालों में सरकारी भूमि को गलत तरीके से निजी दर्शाकर किए गए 35 इंतकालों का मामला सामने आने के बाद शुरू की है। राजस्व विभाग ने प्रारंभिक जांच के दौरान करीब दस इंतकालों को रद्द कर दिया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ये रद्द किए गए इंतकाल उन 35 मामलों का हिस्सा नहीं हैं, जिनकी विस्तृत विभागीय जांच अभी जारी है।
विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि तहसील क्षेत्र के अन्य पटवार वृत्तों में भी सरकारी भूमि को निजी बताकर कितने अवैध इंतकाल किए हैं। इस कार्रवाई से वर्षों से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विशेष रूप से वे लोग मानसिक दबाव में हैं, जिन्होंने सरकारी भूमि पर होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक भवन खड़े कर रखे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राजस्व विभाग निष्पक्ष और सख्त जांच करता है तो सरकारी भूमि पर बने कई आलीशान भवनों पर बुलडोजर चल सकता है। साथ ही, जिन राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से ये अवैध इंतकाल किए गए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि खनियारा पटवार वृत्त के तहत किए गए 35 अवैध इंतकालों में कई नेताओं और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्व विभाग की कार्रवाई केवल आम लोगों तक सीमित रहती है या राजनीतिक रसूख रखने वालों और बड़े धनाढ्यों तक भी पहुंचती है।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि तहसीलदार धर्मशाला को सरकारी भूमि के गलत तरीके से हुए इंतकाल की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो गलत इंतकाल हुए हैं, वे रद्द होंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।