{"_id":"690ca3c3e6ecb3c37002ae74","slug":"two-arrested-for-fraudulently-investing-rs-5974-lakh-in-a-fake-app-kangra-news-c-95-1-kng1004-204528-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: फर्जी एप में 59.74 लाख निवेश के नाम पर ठगी मामले में दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: फर्जी एप में 59.74 लाख निवेश के नाम पर ठगी मामले में दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 07 Nov 2025 07:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान के कोटा से धरे आरोपी, अगस्त 2024 में ऊना के व्यक्ति ने दर्ज करवाया था मामला
दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। फर्जी एप पर 59.74 लाख रुपये के निवेश के नाम पर ठगी मामले में साइबर पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने राजस्थान के कोटा से 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। साइबर पुलिस थाना की टीम ने विष्णु रावल (28) निवासी दरगाह मार्ग, कुरेशी मोहल्ला, खैरावाद और अभिषेक पंचाल (36) निवासी ई-16, सर्वोदया विहार काॅलोनी, मोराक अदित्यानगर, जिला कोटा, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को लेकर बुधवार को टीम धर्मशाला पहुंची थी और वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त 2024 को साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में ऊना जिले के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि शातिरों ने उनसे एक एप डाउनलोड करवाई और इसी में निवेश करने को कहा था। इसके चलते उन्होंने ठगों के झांसे में आकर 14-15 विभिन्न ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 59.74 लाख की राशि उनके खाते में डाली थी। एप में शातिर कमाई गई राशि को दर्शाते रहते थे और उसे रिलीज करने की एवज में लगातार पैसों की मांग करते थे।
पीड़ित एक निजी क्षेत्र में नौकरी करता था और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में वह शातिरों के झांसे में आकर लाखों रुपये लुटा बैठा। शातिरों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए पीड़ित ने बैंकों से 20 से 22 लाख रुपये लोन तक ले रखा था, जबकि कुछ रुपये उसने जान पहचान और सगे-संबंधियों से उधार भी उठाए थे।
उधर, एएसपी साइबर पुलिस थाना प्रवीण धीमान ने बताया कि राजस्थान के कोटा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया है, जिन्हें न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अभी तक विभिन्न ठगी के मामलों में राजस्थान में 4 आरोपियों को धर्मशाला भी लाया जा चुका है, जबकि कुछ आरोपियों को संबंधित पुलिस थाना के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
Trending Videos
दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। फर्जी एप पर 59.74 लाख रुपये के निवेश के नाम पर ठगी मामले में साइबर पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने राजस्थान के कोटा से 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। साइबर पुलिस थाना की टीम ने विष्णु रावल (28) निवासी दरगाह मार्ग, कुरेशी मोहल्ला, खैरावाद और अभिषेक पंचाल (36) निवासी ई-16, सर्वोदया विहार काॅलोनी, मोराक अदित्यानगर, जिला कोटा, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को लेकर बुधवार को टीम धर्मशाला पहुंची थी और वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त 2024 को साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में ऊना जिले के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि शातिरों ने उनसे एक एप डाउनलोड करवाई और इसी में निवेश करने को कहा था। इसके चलते उन्होंने ठगों के झांसे में आकर 14-15 विभिन्न ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 59.74 लाख की राशि उनके खाते में डाली थी। एप में शातिर कमाई गई राशि को दर्शाते रहते थे और उसे रिलीज करने की एवज में लगातार पैसों की मांग करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित एक निजी क्षेत्र में नौकरी करता था और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में वह शातिरों के झांसे में आकर लाखों रुपये लुटा बैठा। शातिरों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए पीड़ित ने बैंकों से 20 से 22 लाख रुपये लोन तक ले रखा था, जबकि कुछ रुपये उसने जान पहचान और सगे-संबंधियों से उधार भी उठाए थे।
उधर, एएसपी साइबर पुलिस थाना प्रवीण धीमान ने बताया कि राजस्थान के कोटा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया गया है, जिन्हें न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अभी तक विभिन्न ठगी के मामलों में राजस्थान में 4 आरोपियों को धर्मशाला भी लाया जा चुका है, जबकि कुछ आरोपियों को संबंधित पुलिस थाना के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।