{"_id":"694aaf7265753eac9a0ed14e","slug":"youth-congress-raised-its-voice-against-drug-abuse-in-indora-kangra-news-c-95-1-kng1004-212342-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: इंदौरा में नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने भरी हुंकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: इंदौरा में नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने भरी हुंकार
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 24 Dec 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
इंदौरा में नशा छोड़ो भारत जोड़ो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालते यूथ कांग्रेस के सदस्य और वि
विज्ञापन
इंदौरा/डमटाल (कांगड़ा)। प्रदेश को नशे के जाल से मुक्त करने और युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के उद्देश्य से मंगलवार को इंदौरा में युवा कांग्रेस की ओर से नशा छोड़ो भारत जोड़ो अभियान के तहत एक जन-जागरूकता यात्रा निकाली गई। विधायक मलेंद्र राजन की अगुवाई में आयोजित इस यात्रा में युवाओं और स्थानीय निवासियों ने भारी उत्साह दिखाया।
यह जागरूकता यात्रा वन विश्राम गृह इंदौरा से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए बैरियर चौक तक पहुंची। इस दौरान नशा मुक्त भारत के नारों के साथ युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। पदयात्रा में शामिल लोगों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी दोहराया। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे, विशेषकर चिट्टा के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा छेड़ा गया यह अभियान हिमाचल के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। युवा वर्ग देश की असली संपत्ति है। उन्हें नशे की बुराई से दूर रखकर ही हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर हिमाचल का निर्माण कर सकते हैं। विधायक ने अपील की कि केवल कानून के भरोसे नशा खत्म नहीं होगा, इसके लिए हर नागरिक को जागरूक होकर अपनी भूमिका निभानी होगी।
जन-जागरूकता यात्रा में प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी ज्योतिषी, महासचिव अखिलेश, कुणाल पठानिया, जिला कांगड़ा के प्रभारी अखिल अग्निहोत्री और युवा कांग्रेस उप प्रधान चंद्रमणि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
यह जागरूकता यात्रा वन विश्राम गृह इंदौरा से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए बैरियर चौक तक पहुंची। इस दौरान नशा मुक्त भारत के नारों के साथ युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। पदयात्रा में शामिल लोगों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी दोहराया। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे, विशेषकर चिट्टा के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री द्वारा छेड़ा गया यह अभियान हिमाचल के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। युवा वर्ग देश की असली संपत्ति है। उन्हें नशे की बुराई से दूर रखकर ही हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर हिमाचल का निर्माण कर सकते हैं। विधायक ने अपील की कि केवल कानून के भरोसे नशा खत्म नहीं होगा, इसके लिए हर नागरिक को जागरूक होकर अपनी भूमिका निभानी होगी।
जन-जागरूकता यात्रा में प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी ज्योतिषी, महासचिव अखिलेश, कुणाल पठानिया, जिला कांगड़ा के प्रभारी अखिल अग्निहोत्री और युवा कांग्रेस उप प्रधान चंद्रमणि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संवाद