{"_id":"693afd603e08fe44510fb8d8","slug":"285-police-personnel-sought-for-winter-season-kullu-news-c-89-1-ssml1012-163838-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: विंटर सीजन के लिए मांगे 285 पुलिस जवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: विंटर सीजन के लिए मांगे 285 पुलिस जवान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
मनाली के हिडिंबा मदिंर में दर्शन के लिए उमड़ी पर्यटको की भीड़।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू पुलिस ने निदेशालय को भेजा पत्र, विंटर सीजन के लिए तैयारियां शुरू
यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए की है जवानों की मांग
क्रिसमस से पहले पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण और बंजार में होगी तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। बरसात के कारण समर सीजन के समय से पहले सिमटने के बाद अब कुल्लू और लाहौल के पर्यटन कारोबारियों की नजर विंटर सीजन पर टिकी है। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए कमर कस ली है।
कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण और बंजार घाटी में विंटर सीजन में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के 285 जवानों की मांग की है। इसके लिए कुल्लू पुलिस ने निदेशालय से पत्राचार किया है।
जिले के मनाली, मणिकर्ण और बंजार के पर्यटन कारोबारियों ने विंटर सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जून से लेकर अक्तूबर तक घाटी में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप रहा। दशहरा में 10 से 15 फीसदी तक चला और अब धीरे-धीरे पर्यटक कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, बंजार के सोझा, जिभी, तीर्थन घाटी, कोकसर, सिस्सू और ग्रांफू पहुंच रहे हैं। अब सभी की नजर क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर टिकी हैं। आपदा के चलते कुल्लू-मनाली के साथ मणिकर्ण और बंजार की मुख्य सड़कों की हालत अभी खस्ता है। ऐसे में विंटर सीजन में जाम की स्थिति हो सकती है। इसके लिए जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है। यातायात और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 285 जवानों की मांग पुलिस निदेशालय से की है। बजौरा और मणिकर्ण चौक जिया में नाका भी लगाया जाएगा। सभी पुलिस और होमगार्ड जवानों की सोलंगनाला, अटल टनल के साउथ पोर्टल, मनाली, मणिकर्ण, जिभी, तीर्थन घाटी, जलोड़ी दर्रा में तैनाती होगी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि विंटर सीजन के लिए पुलिस और होमगार्ड जवानों की मांग भेजी गई है।
--
Trending Videos
यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए की है जवानों की मांग
क्रिसमस से पहले पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण और बंजार में होगी तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। बरसात के कारण समर सीजन के समय से पहले सिमटने के बाद अब कुल्लू और लाहौल के पर्यटन कारोबारियों की नजर विंटर सीजन पर टिकी है। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए कमर कस ली है।
कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण और बंजार घाटी में विंटर सीजन में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के 285 जवानों की मांग की है। इसके लिए कुल्लू पुलिस ने निदेशालय से पत्राचार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के मनाली, मणिकर्ण और बंजार के पर्यटन कारोबारियों ने विंटर सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जून से लेकर अक्तूबर तक घाटी में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप रहा। दशहरा में 10 से 15 फीसदी तक चला और अब धीरे-धीरे पर्यटक कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, बंजार के सोझा, जिभी, तीर्थन घाटी, कोकसर, सिस्सू और ग्रांफू पहुंच रहे हैं। अब सभी की नजर क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर टिकी हैं। आपदा के चलते कुल्लू-मनाली के साथ मणिकर्ण और बंजार की मुख्य सड़कों की हालत अभी खस्ता है। ऐसे में विंटर सीजन में जाम की स्थिति हो सकती है। इसके लिए जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है। यातायात और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 285 जवानों की मांग पुलिस निदेशालय से की है। बजौरा और मणिकर्ण चौक जिया में नाका भी लगाया जाएगा। सभी पुलिस और होमगार्ड जवानों की सोलंगनाला, अटल टनल के साउथ पोर्टल, मनाली, मणिकर्ण, जिभी, तीर्थन घाटी, जलोड़ी दर्रा में तैनाती होगी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि विंटर सीजन के लिए पुलिस और होमगार्ड जवानों की मांग भेजी गई है।