{"_id":"693af90e3e08fe44510fb8d5","slug":"buses-went-to-the-rally-passengers-on-the-road-had-to-travel-home-on-foot-kullu-news-c-89-1-ssml1015-163898-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: रैली में गईं बसें, सड़क पर यात्री, पैदल सफर कर पहुंचना पड़ा घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: रैली में गईं बसें, सड़क पर यात्री, पैदल सफर कर पहुंचना पड़ा घर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के बस स्टेड में एचआरटीसी बस के इंतजार में बैठे ग्रामीण रूट के यात्री।-संवाद
विज्ञापन
बसें मंडी में आयोजित जनसंकल्प रैली के लिए जाने से ग्रामीण रूटों पर परेशान होते रहे लोग
टैक्सियों में भारी-भरकम किराया देकर करना पड़ा सफर, बस अड्डों पर भी जुटी रही भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। हिमाचल पथ परिवहन निगम की अधिकांश बसें मंडी में आयोजित जन संकल्प रैली के चलते व्यस्त रहीं। बस अड्डों और स्टॉप पर सवारियों की भीड़ बढ़ गई और कई लोग सड़कों पर घंटों तक खड़े इंतजार करते रहे। मजबूरी में कुछ पैदल चले और कुछ को टैक्सी का भारी किराया देना पड़ा।
वीरवार को सुबह 8 बजे से ग्रामीण रूटों पर बसों के पहिये थमने से लोगों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गईं। इससे स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस अड्डों पर सवारियों की संख्या 9 बजे तक बढ़ती रही लेकिन बसें न आने से सवारियों की परेशानियां बढ़ती गईं। करीब 10 बजे तक इंतजार करने के बाद किसी ने पैदल और किसी ने मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। यह उनकी जेब पर भारी पड़ा।
जिला मुख्यालय ढालपुर में भी सुबह 10 बजे तक बस अड्डा में सवारियों को निगम की बसों का इंतजार करना पड़ा लेकिन लोकल बसें न आने से सवारियों को ऑटो और निजी बसों में सफर करना पड़ा। निजी बसों में भी सुबह 11:30 बजे तक सवारियों की भीड़ देखने को मिली। निगम की बसें न आने से निजी बसों ने सवारियों को सहारा तो दिया लेकिन बसें खचा-खच भरी रहीं। इस कारण सवारियों को बस स्टॉप पर घंटों तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर 3 बजे तक हालात थोड़े सामान्य रहे। दोपहर 3:30 बजे से फिर सवारियों की भीड़ बढ़ने लगी। अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू में सवारियों भीड़ रही लेकिन निगम की एक भी बस अड्डा पर नहीं दिखी। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में अध्ययनरत छात्र सौरव, आकाश, मोहित, शालिनी, मोनिका, शांभवी, शिवानी ने कहा कि निगम की बसों में वे पास के माध्यम से सफर करते हैं लेकिन वीरवार को बस सेवा बंद होने से उन्हें परेशान होना पड़ा। बहरहाल, मनाली, भुंतर, बंजार, गड़सा आदि क्षेत्रों में भी सवारियों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर सफर करना पड़ा। अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू के प्रभारी खूबराम ने कहा कि मंडी में आयोजित जन संकल्प रैली के लिए निगम की 110 बसों को बुक किया गया है। ऐसे में निगम के अधिकतर ग्रामीण रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर से बस सेवाओं का संचालन समयसारिणी के अनुसार किया जाएगा।--
निजी बसों ने संभाला मोर्चा
परिवहन निगम की बसें जन संकल्प रैली में रहीं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए शहरों के साथ ग्रामीण रूटों पर निजी बसों का संचालन समय सारिणी के अनुसार जारी रहा। सवारियों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए बस सेवा हर रूट पर जारी रखी। -रजत जंबाल, अध्यक्ष निजी बस ऑपरेटर संघ कुल्लू
--
मरीजों के साथ हर वर्ग परेशान
जिले में परिवहन निगम की बस सेवा अधिकतर रूटों पर प्रभावित रहने के कारण सवारियों की दिक्कतें बढ़ गईं। मरीजों, सरकारी और निजी नौकरीपेशा कर्मचारियों के अलावा आवश्यक काम-काज निपटाने के लिए शहर आने वाले लोगों को बसें न मिलने के कारण कई किलोमीटर का पैदल दो-तरफा सफर करना पड़ा। लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। ग्रामीण सोमदेव, विकास, रोहित, अशोक ने कहा कि सरकार को जश्न मनाना है तो भीड़ जुटाने के लिए यात्री वाहनों का उपयोग न करें।
--
Trending Videos
टैक्सियों में भारी-भरकम किराया देकर करना पड़ा सफर, बस अड्डों पर भी जुटी रही भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। हिमाचल पथ परिवहन निगम की अधिकांश बसें मंडी में आयोजित जन संकल्प रैली के चलते व्यस्त रहीं। बस अड्डों और स्टॉप पर सवारियों की भीड़ बढ़ गई और कई लोग सड़कों पर घंटों तक खड़े इंतजार करते रहे। मजबूरी में कुछ पैदल चले और कुछ को टैक्सी का भारी किराया देना पड़ा।
वीरवार को सुबह 8 बजे से ग्रामीण रूटों पर बसों के पहिये थमने से लोगों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गईं। इससे स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस अड्डों पर सवारियों की संख्या 9 बजे तक बढ़ती रही लेकिन बसें न आने से सवारियों की परेशानियां बढ़ती गईं। करीब 10 बजे तक इंतजार करने के बाद किसी ने पैदल और किसी ने मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। यह उनकी जेब पर भारी पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय ढालपुर में भी सुबह 10 बजे तक बस अड्डा में सवारियों को निगम की बसों का इंतजार करना पड़ा लेकिन लोकल बसें न आने से सवारियों को ऑटो और निजी बसों में सफर करना पड़ा। निजी बसों में भी सुबह 11:30 बजे तक सवारियों की भीड़ देखने को मिली। निगम की बसें न आने से निजी बसों ने सवारियों को सहारा तो दिया लेकिन बसें खचा-खच भरी रहीं। इस कारण सवारियों को बस स्टॉप पर घंटों तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर 3 बजे तक हालात थोड़े सामान्य रहे। दोपहर 3:30 बजे से फिर सवारियों की भीड़ बढ़ने लगी। अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू में सवारियों भीड़ रही लेकिन निगम की एक भी बस अड्डा पर नहीं दिखी। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में अध्ययनरत छात्र सौरव, आकाश, मोहित, शालिनी, मोनिका, शांभवी, शिवानी ने कहा कि निगम की बसों में वे पास के माध्यम से सफर करते हैं लेकिन वीरवार को बस सेवा बंद होने से उन्हें परेशान होना पड़ा। बहरहाल, मनाली, भुंतर, बंजार, गड़सा आदि क्षेत्रों में भी सवारियों को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर सफर करना पड़ा। अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू के प्रभारी खूबराम ने कहा कि मंडी में आयोजित जन संकल्प रैली के लिए निगम की 110 बसों को बुक किया गया है। ऐसे में निगम के अधिकतर ग्रामीण रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर से बस सेवाओं का संचालन समयसारिणी के अनुसार किया जाएगा।
निजी बसों ने संभाला मोर्चा
परिवहन निगम की बसें जन संकल्प रैली में रहीं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए शहरों के साथ ग्रामीण रूटों पर निजी बसों का संचालन समय सारिणी के अनुसार जारी रहा। सवारियों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए बस सेवा हर रूट पर जारी रखी। -रजत जंबाल, अध्यक्ष निजी बस ऑपरेटर संघ कुल्लू
मरीजों के साथ हर वर्ग परेशान
जिले में परिवहन निगम की बस सेवा अधिकतर रूटों पर प्रभावित रहने के कारण सवारियों की दिक्कतें बढ़ गईं। मरीजों, सरकारी और निजी नौकरीपेशा कर्मचारियों के अलावा आवश्यक काम-काज निपटाने के लिए शहर आने वाले लोगों को बसें न मिलने के कारण कई किलोमीटर का पैदल दो-तरफा सफर करना पड़ा। लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। ग्रामीण सोमदेव, विकास, रोहित, अशोक ने कहा कि सरकार को जश्न मनाना है तो भीड़ जुटाने के लिए यात्री वाहनों का उपयोग न करें।