{"_id":"694c1d9585482d4afb098957","slug":"ansh-wins-best-student-oshika-wins-best-student-title-kullu-news-c-89-1-klu1001-164910-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: अंश सर्वश्रेष्ठ छात्र, ओशिका को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: अंश सर्वश्रेष्ठ छात्र, ओशिका को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
केलांग में स्कूल के वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देती छात्राएं।-संवाद
विज्ञापन
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग में मनाया वार्षिक समारोह
समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से खूब बांधा समां
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग में वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
समारोह में केलांग वार्ड के जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया। इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश योतरपा ने वर्ष भर में हुए गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने लाहौली, कुल्लवी, तिब्बती, भूटानी, केरल, नेपाली लोकनृत्य पर खूब तालियां बटोरीं। नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर भी नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही।
जमा एक कक्षा के अंश को सर्वश्रेष्ठ छात्र, जमा दो की ओशिका को छात्रा ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य को अनुशासन के क्षेत्र में बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार दिया गया।
छठी कक्षा में सृष्टि, सांगे डोलमा, आइशा, सातवीं कक्षा में दिव्याशी योतरपा, विद्या साल, कुनाल, आठवीं कक्षा में आदित्य, डिंपल, पूनम, नौवीं कक्षा में जिग्मेद छोजिन, नवांग नीमा, दसवीं कक्षा में छेरिंग डोलमा, मंकू, कृष्णा, जमा एक कक्षा के कामर्स संकाय में पासंग लामो, ओशिका, जमा एक मेडिकल संकाय में मिकुल आनंद, सिमरन शर्मा, फुंचोग डोलमा, जमा दो आर्ट्स में आहना, तेंजिन जिग्मेद, जमा दो कॉमर्स में गोपाल, विजय जबकि जमा दो मेडिकल में मुस्कान, नाॅन मेडिकल में सुमित को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीपीओ छिमेद, उषा किरण सहित आदि उपस्थित रहे।
--
Trending Videos
समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से खूब बांधा समां
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग में वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
समारोह में केलांग वार्ड के जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया। इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश योतरपा ने वर्ष भर में हुए गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों ने लाहौली, कुल्लवी, तिब्बती, भूटानी, केरल, नेपाली लोकनृत्य पर खूब तालियां बटोरीं। नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर भी नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही।
जमा एक कक्षा के अंश को सर्वश्रेष्ठ छात्र, जमा दो की ओशिका को छात्रा ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य को अनुशासन के क्षेत्र में बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार दिया गया।
छठी कक्षा में सृष्टि, सांगे डोलमा, आइशा, सातवीं कक्षा में दिव्याशी योतरपा, विद्या साल, कुनाल, आठवीं कक्षा में आदित्य, डिंपल, पूनम, नौवीं कक्षा में जिग्मेद छोजिन, नवांग नीमा, दसवीं कक्षा में छेरिंग डोलमा, मंकू, कृष्णा, जमा एक कक्षा के कामर्स संकाय में पासंग लामो, ओशिका, जमा एक मेडिकल संकाय में मिकुल आनंद, सिमरन शर्मा, फुंचोग डोलमा, जमा दो आर्ट्स में आहना, तेंजिन जिग्मेद, जमा दो कॉमर्स में गोपाल, विजय जबकि जमा दो मेडिकल में मुस्कान, नाॅन मेडिकल में सुमित को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीपीओ छिमेद, उषा किरण सहित आदि उपस्थित रहे।