{"_id":"694c1d4f9576fa45270f94ba","slug":"roads-are-bad-buses-are-also-closed-travelling-in-small-vehicles-is-getting-expensive-kullu-news-c-89-1-klu1002-164882-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सड़क खराब, बस भी बंद, छोटे वाहनों में महंगा पड़ रहा सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सड़क खराब, बस भी बंद, छोटे वाहनों में महंगा पड़ रहा सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
सैंज-न्यूली-शैंशर मार्ग बदहाल आपदा के बाद से बस सेवा शुरू नही हो पाई है।-संवाद
विज्ञापन
सैंज-न्यूली-शैंशर सड़क पर छह महीनों से बस सेवा न मिलने से घाटी के लोग परेशान
छह पंचायतों के हजारों लोगों को सैंज बाजार आने के लिए किराये पर करने पड़ रहे वाहन
महेंद्र सिंह पालसरा
न्यूली (कुल्लू)। सैंज घाटी की छह पंचायतों के हजारों लोगों को सैंज बाजार आने के लिए छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। घाटी के सैंज-न्यूली-शैंशर मार्ग में छह महीनों से बस सेवा नहीं मिल रही है।
इस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वे सड़क और बस सेवा से संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कई बार मिल चुके हैं लेकिन उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। मजबूरन लोगों को छोटे वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों से वाहन भर जाने पर प्रति यात्री 100 रुपये से अधिक किराया अदा करना पड़ रहा है। कई बार छोटे वाहन स्पेशल बुक करने के लिए 1200 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं। इससे रोजमर्रा का सामान घर तक ले जाने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग क्षेत्र की बनोगी, सुचैहण, शांघड, गाड़ापार, शैंशर, देहुरीधार, दुशाहड़ आदि पंचायतों को फायदा पहुंचता है।
--
आपदा में कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ है मार्ग
जून और जुलाई में आई आपदा के दौरान 24 किलोमीटर लंबे सैंज-न्यूली-शैंशर मार्ग को जगह-जगह नुकसान पहुंचा है। इसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को तीन महीने बाद ठीक किया गया लेकिन अब दरमेड़ा के पास दो जगह, चिनाहिडी, रौह और चिचूरोपा के पास सड़क की दशा खराब हैं। यहां क्रेटवाल लगाना जरूरी है लेकिन इसका अभी तक कार्य तक शुरू नहीं किया गया है। जब तक सड़क की हालत नहीं सुधर जाती, तब तक इस सड़क में बसों का आना-जाना असंभव है।
--
यह मार्ग छह पंचायतों के लोगों को फायदा पहुंचाता है लेकिन छह महीने से मार्ग में बस सेवा नहीं मिल रही है। इससे लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसको लेकर सरकार, विभाग और प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। - तापे राम भारती
--
प्रशासन और विभाग क्षेत्र के लोगों की आवाज को नहीं सुन रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इस सड़क की स्थिति में सुधार करें ताकि क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा का फायदा मिल सके। - महेंद्र ठाकुर, सुचैहण
--
Trending Videos
छह पंचायतों के हजारों लोगों को सैंज बाजार आने के लिए किराये पर करने पड़ रहे वाहन
महेंद्र सिंह पालसरा
न्यूली (कुल्लू)। सैंज घाटी की छह पंचायतों के हजारों लोगों को सैंज बाजार आने के लिए छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। घाटी के सैंज-न्यूली-शैंशर मार्ग में छह महीनों से बस सेवा नहीं मिल रही है।
इस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वे सड़क और बस सेवा से संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कई बार मिल चुके हैं लेकिन उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। मजबूरन लोगों को छोटे वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों से वाहन भर जाने पर प्रति यात्री 100 रुपये से अधिक किराया अदा करना पड़ रहा है। कई बार छोटे वाहन स्पेशल बुक करने के लिए 1200 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं। इससे रोजमर्रा का सामान घर तक ले जाने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग क्षेत्र की बनोगी, सुचैहण, शांघड, गाड़ापार, शैंशर, देहुरीधार, दुशाहड़ आदि पंचायतों को फायदा पहुंचता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा में कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ है मार्ग
जून और जुलाई में आई आपदा के दौरान 24 किलोमीटर लंबे सैंज-न्यूली-शैंशर मार्ग को जगह-जगह नुकसान पहुंचा है। इसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को तीन महीने बाद ठीक किया गया लेकिन अब दरमेड़ा के पास दो जगह, चिनाहिडी, रौह और चिचूरोपा के पास सड़क की दशा खराब हैं। यहां क्रेटवाल लगाना जरूरी है लेकिन इसका अभी तक कार्य तक शुरू नहीं किया गया है। जब तक सड़क की हालत नहीं सुधर जाती, तब तक इस सड़क में बसों का आना-जाना असंभव है।
यह मार्ग छह पंचायतों के लोगों को फायदा पहुंचाता है लेकिन छह महीने से मार्ग में बस सेवा नहीं मिल रही है। इससे लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसको लेकर सरकार, विभाग और प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। - तापे राम भारती
प्रशासन और विभाग क्षेत्र के लोगों की आवाज को नहीं सुन रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इस सड़क की स्थिति में सुधार करें ताकि क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा का फायदा मिल सके। - महेंद्र ठाकुर, सुचैहण