{"_id":"694d6d4d5e78fa8d5f081959","slug":"as-tourists-increased-the-pace-slowed-down-manalis-roads-were-in-chains-of-traffic-jams-kullu-news-c-89-1-ssml1015-165013-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पर्यटक बढ़े तो थमी रफ्तार, जाम की जंजीरों में मनाली की सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पर्यटक बढ़े तो थमी रफ्तार, जाम की जंजीरों में मनाली की सड़कें
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
मनाली में लगा पर्यटक वाहनो का लंबा जाम।-संवाद
विज्ञापन
क्रिसमस पर मनु की नगरी में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, रेंग-रेंगकर चलते रहे वाहन
दिन भर वाहनों की कतारें लगने से चालक हुए परेशान, घंटों तक जाम में फंसे रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। ...दिन वीरवार, समय सुबह 10 बजे। ...मनाली। पर्यटन नगरी में क्रिसमस पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। मनाली में हाईवे समेत स्थानीय सड़कों पर वाहन रेंगते देखे गए। दोपहर 12 बजे तक समस्या इतनी बढ़ गई कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
हालांकि, पुलिस और होमगार्ड जवानों की मुस्तैदी से समस्या गंभीर नहीं हुई। वाहनों की गति कम जरूर हुई। मनाली से अटल टनल तक जगह-जगह दोपहर बाद 4 बजे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस जवान यातायात नियंत्रण में जुटे रहे। क्रिसमस पर मनाली की सड़कों में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने से वाहनों का दबाव बढ़ गया। पूरा दिन ब्यास नदी पर बने फोरलेन पुल से बाहंग, हिडिंबा मंदिर, अलेउ की ओर, भूतनाथ मंदिर तक वाहन रेंगते रहे।
वोल्वो बस स्टैंड, रांगड़ी में सिमसा चौक पर भी वाहनों की लंबी लाइनें देखी गईं। ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी लंबी लाइन लग रही है। सुबह घूमने निकले कई पर्यटक घंटों तक जाम में फंसे रहे। उधर, बाहंग इलाके में भी जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। गत बुधवार को भी लगभग छह घंटों तक वाहनों की लाइन लगी रही। वीरवार शाम तक भी ऐसे ही हालात रहे। वाहन चालक अक्षित ने कहा कि जगह-जगह जाम लगने से वाहनों की लाइन लग रही है। तंग सड़क होने से कई जगह पास लेने में परेशानी हो रही है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। यातायात नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
--
आठ सेक्टर में बांटा है मनाली
यातायात नियंत्रण के लिए मनाली को आठ सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक बीट प्रभारी तैनात किया है। विंटर कार्निवल तक 150 से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान यातायात नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे। ग्रीन टैक्स, वोल्वो बस स्टैंड, बुद्धा चौक से एचआरटीसी बस स्टैंड, आइबैक्स से गोंपा सड़क, रामबाग चौक, रामबाग चौक से ढूंगरी, परिधि गृह से ओल्ड मनाली नेचर पार्क, वोल्वो बस स्टैंड से वशिष्ट चौक, नए फोरलेन पुल से जगतसुख, वशिष्ट से सोलंगनाला तक के इलाके अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किए गए हैं।
--
कुल्लू, बंजार और मणिकर्ण में भी रहा जाम
पर्यटन नगरी मनाली के अलावा कुल्लू शहर समेत भुंतर-मणिकर्ण सड़क, औट-बंजार हाईवे पर भी पूरा दिन वाहन जाम के कारण रेंगते रहे। क्रिसमस पर जिले में पर्यटकों की संख्या में उछाल देख गया है। अधिक पर्यटक वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति पूरा दिन बनी रही।
--
Trending Videos
दिन भर वाहनों की कतारें लगने से चालक हुए परेशान, घंटों तक जाम में फंसे रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। ...दिन वीरवार, समय सुबह 10 बजे। ...मनाली। पर्यटन नगरी में क्रिसमस पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। मनाली में हाईवे समेत स्थानीय सड़कों पर वाहन रेंगते देखे गए। दोपहर 12 बजे तक समस्या इतनी बढ़ गई कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
हालांकि, पुलिस और होमगार्ड जवानों की मुस्तैदी से समस्या गंभीर नहीं हुई। वाहनों की गति कम जरूर हुई। मनाली से अटल टनल तक जगह-जगह दोपहर बाद 4 बजे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस जवान यातायात नियंत्रण में जुटे रहे। क्रिसमस पर मनाली की सड़कों में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने से वाहनों का दबाव बढ़ गया। पूरा दिन ब्यास नदी पर बने फोरलेन पुल से बाहंग, हिडिंबा मंदिर, अलेउ की ओर, भूतनाथ मंदिर तक वाहन रेंगते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोल्वो बस स्टैंड, रांगड़ी में सिमसा चौक पर भी वाहनों की लंबी लाइनें देखी गईं। ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी लंबी लाइन लग रही है। सुबह घूमने निकले कई पर्यटक घंटों तक जाम में फंसे रहे। उधर, बाहंग इलाके में भी जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। गत बुधवार को भी लगभग छह घंटों तक वाहनों की लाइन लगी रही। वीरवार शाम तक भी ऐसे ही हालात रहे। वाहन चालक अक्षित ने कहा कि जगह-जगह जाम लगने से वाहनों की लाइन लग रही है। तंग सड़क होने से कई जगह पास लेने में परेशानी हो रही है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। यातायात नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
आठ सेक्टर में बांटा है मनाली
यातायात नियंत्रण के लिए मनाली को आठ सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक बीट प्रभारी तैनात किया है। विंटर कार्निवल तक 150 से अधिक पुलिस और होमगार्ड जवान यातायात नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे। ग्रीन टैक्स, वोल्वो बस स्टैंड, बुद्धा चौक से एचआरटीसी बस स्टैंड, आइबैक्स से गोंपा सड़क, रामबाग चौक, रामबाग चौक से ढूंगरी, परिधि गृह से ओल्ड मनाली नेचर पार्क, वोल्वो बस स्टैंड से वशिष्ट चौक, नए फोरलेन पुल से जगतसुख, वशिष्ट से सोलंगनाला तक के इलाके अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किए गए हैं।
कुल्लू, बंजार और मणिकर्ण में भी रहा जाम
पर्यटन नगरी मनाली के अलावा कुल्लू शहर समेत भुंतर-मणिकर्ण सड़क, औट-बंजार हाईवे पर भी पूरा दिन वाहन जाम के कारण रेंगते रहे। क्रिसमस पर जिले में पर्यटकों की संख्या में उछाल देख गया है। अधिक पर्यटक वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति पूरा दिन बनी रही।