{"_id":"694d6f8ba67382f9c8058770","slug":"devotees-gathered-to-seek-blessings-from-mata-chamunda-kullu-news-c-89-1-klu1001-164976-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: माता चामुंडा से आशीर्वाद लेने उमड़े श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: माता चामुंडा से आशीर्वाद लेने उमड़े श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
मणिकर्ण घाटी में देवी मां चामुंडा भगवती तलाडी के मदिंर की प्रतिष्ठा के दौरान देव कार्य में जुट
विज्ञापन
देव विधि के अनुसार हुई माता के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। माता चामुंडा के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा वीरवार को तलाड़ी गांव में देवविधि से हुई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने माता चामुंडा, देवता भृगु ऋषि और माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया।
बीते बुधवार को देवताओं का तलाड़ी में आगमन हो गया था। सुबह करीब 5 बजे प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हुईं। देवविधि से शुभ बेला में मंदिर में मुकुट चढ़ाते ही प्रतिष्ठा पूरी हो गई। इस भव्य नजारे को देखने के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों ने कई अन्य देवी-देवताओं के देवलुओं को भी निमंत्रण दिया था। देवलू किशन ठाकुर ने कहा कि माता चामुंडा का भव्य मंदिर देवविधि से तैयार किया गया है। इसके निर्माण को लेकर हारियानों में खुशी का माहौल है। प्रतिष्ठा में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवभोज भी ग्रहण किया। संवाद
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। माता चामुंडा के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा वीरवार को तलाड़ी गांव में देवविधि से हुई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने माता चामुंडा, देवता भृगु ऋषि और माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया।
बीते बुधवार को देवताओं का तलाड़ी में आगमन हो गया था। सुबह करीब 5 बजे प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हुईं। देवविधि से शुभ बेला में मंदिर में मुकुट चढ़ाते ही प्रतिष्ठा पूरी हो गई। इस भव्य नजारे को देखने के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों ने कई अन्य देवी-देवताओं के देवलुओं को भी निमंत्रण दिया था। देवलू किशन ठाकुर ने कहा कि माता चामुंडा का भव्य मंदिर देवविधि से तैयार किया गया है। इसके निर्माण को लेकर हारियानों में खुशी का माहौल है। प्रतिष्ठा में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवभोज भी ग्रहण किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन