{"_id":"69764a7199e00949110b039e","slug":"if-the-weather-cooperates-the-sktt-route-will-be-restored-in-two-days-kullu-news-c-89-1-klu1002-167479-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मौसम ने साथ दिया तो दो दिन में बहाल होगा एसकेटीटी मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मौसम ने साथ दिया तो दो दिन में बहाल होगा एसकेटीटी मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पंद्रह किलोमीटर सड़क बहाली का कार्य शेष
बीआरओ ने बहाली का कार्य जोरों पर चलाया
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। तांदी-संसारीनाला 140 किलोमीटर लंबी (एसकेटीटी) सड़क बहाली का 15 किलोमीटर शेष कार्य रह गया है। बीआरओ के अधिकारियों की माने तो मौसम ने साथ दिया तो एक दो में यह सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी।
यह सड़क लाहौल और पांगी घाटी को किश्तवाड़ के रास्ते जम्मू से भी जोड़ती है। शुक्रवार को लाहौल, पांगी घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई थी। सड़क का एक बड़ा हिस्सा उदयपुर में तैनात बीआरओ की 94 आरसीसी के पास है। जबकि कुछ हिस्सा 108 आरसीसी के अधीन है।
उदयपुर में तैनात सीमा सड़क संगठन 94 के कमांडिंग आफिसर मेजर पारस कोछड़ ने बताया कि उनके जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उनके अधीन तांदी से पुर्थी और किलाड़ से संसारीनाला तक सड़क को फोर बाई फोर गाड़ियों के लिए स्नो चैन के साथ बहाल कर दिया है। पुर्थी में तैनात सीमा सड़क संगठन 108 के सहायक अभियंता सिविल यानेंद्र कुमार ने बताया कि उनके अधीन सड़क काफी हद तक बहाल कर दी है। 15 किलोमीटर बहाली का कार्य शेष बचा है। मौसम ठीक रहा तो एक दो दिन में इसे बहाल कर दिया जाएगा।
Trending Videos
बीआरओ ने बहाली का कार्य जोरों पर चलाया
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। तांदी-संसारीनाला 140 किलोमीटर लंबी (एसकेटीटी) सड़क बहाली का 15 किलोमीटर शेष कार्य रह गया है। बीआरओ के अधिकारियों की माने तो मौसम ने साथ दिया तो एक दो में यह सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी।
यह सड़क लाहौल और पांगी घाटी को किश्तवाड़ के रास्ते जम्मू से भी जोड़ती है। शुक्रवार को लाहौल, पांगी घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई थी। सड़क का एक बड़ा हिस्सा उदयपुर में तैनात बीआरओ की 94 आरसीसी के पास है। जबकि कुछ हिस्सा 108 आरसीसी के अधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उदयपुर में तैनात सीमा सड़क संगठन 94 के कमांडिंग आफिसर मेजर पारस कोछड़ ने बताया कि उनके जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उनके अधीन तांदी से पुर्थी और किलाड़ से संसारीनाला तक सड़क को फोर बाई फोर गाड़ियों के लिए स्नो चैन के साथ बहाल कर दिया है। पुर्थी में तैनात सीमा सड़क संगठन 108 के सहायक अभियंता सिविल यानेंद्र कुमार ने बताया कि उनके अधीन सड़क काफी हद तक बहाल कर दी है। 15 किलोमीटर बहाली का कार्य शेष बचा है। मौसम ठीक रहा तो एक दो दिन में इसे बहाल कर दिया जाएगा।