{"_id":"69764ea41c4b9ff5f60970bb","slug":"voice-of-carnival-contestants-enthral-audience-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167447-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: वॉयस ऑफ कार्निवल के प्रतिभागियों ने नचाए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: वॉयस ऑफ कार्निवल के प्रतिभागियों ने नचाए दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
मनाली विंटर कार्निवल के अंतिम दिन कार्यक्रम का लुत्फ उठाते दर्शक.. संवाद
विज्ञापन
सर्द मौसम में हुआ फैशन शो ने भी लूटी वाहवाही
टैलेंट शो और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रही सराहनीय
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। विंटर कार्निवल की गतिविधियां दो दिन स्थगित रहने के बाद रविवार को मालरोड से लेकर मनु रंगशाला तक रौनक देखने को मिली।बर्फबारी के कारण कार्निवल आयोजन समिति ने उत्सव का एक दिन बढ़ाया है।
रविवार को आखिरी दिन वॉयस ऑफ कार्निवल के साथ फैशन शो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।
वॉयस ऑफ कार्निवल के सभी 18 प्रतिभागियों ने दर्शकों के साथ निर्णायक मंडल को खासा प्रभावित किया। इस दौरान 8 प्रतिभागी बाहर हुए और 10 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे।
इसके अलावा फैशन शो प्रतियोगिता को भी सराहा है। इसमें एसीसी सुंदरनगर, पंजाब और डी वॉरियर के प्रतिभागियों ने सर्द मौसम के माहौल को गर्म कर दिया।
लोकनृत्य, क्लासिक डांस, बॉलीवुड डांस न्यू, बॉलीवुड डांस ओल्ड, टैलेंट शो और फैंसी ड्रेस के प्रतिभागियों ने भी दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा कुल्लवी नाटी ने भी समां बांधा। बता दें कि मनाली में हुई भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कारण कार्निवल समिति ने कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा था।
--
Trending Videos
टैलेंट शो और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रही सराहनीय
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। विंटर कार्निवल की गतिविधियां दो दिन स्थगित रहने के बाद रविवार को मालरोड से लेकर मनु रंगशाला तक रौनक देखने को मिली।बर्फबारी के कारण कार्निवल आयोजन समिति ने उत्सव का एक दिन बढ़ाया है।
रविवार को आखिरी दिन वॉयस ऑफ कार्निवल के साथ फैशन शो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।
वॉयस ऑफ कार्निवल के सभी 18 प्रतिभागियों ने दर्शकों के साथ निर्णायक मंडल को खासा प्रभावित किया। इस दौरान 8 प्रतिभागी बाहर हुए और 10 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा फैशन शो प्रतियोगिता को भी सराहा है। इसमें एसीसी सुंदरनगर, पंजाब और डी वॉरियर के प्रतिभागियों ने सर्द मौसम के माहौल को गर्म कर दिया।
लोकनृत्य, क्लासिक डांस, बॉलीवुड डांस न्यू, बॉलीवुड डांस ओल्ड, टैलेंट शो और फैंसी ड्रेस के प्रतिभागियों ने भी दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा कुल्लवी नाटी ने भी समां बांधा। बता दें कि मनाली में हुई भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कारण कार्निवल समिति ने कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा था।