{"_id":"69764aa4986ee5bc3308a620","slug":"tourists-walked-for-four-to-five-hours-in-the-snow-to-reach-their-hotel-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167470-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: चार से पांच घंटे बर्फ में पैदल चलकर होटल तक पहुंचे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: चार से पांच घंटे बर्फ में पैदल चलकर होटल तक पहुंचे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
मनाली के समीप लगी पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें...संवाद
विज्ञापन
60 घंटे से कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे जाम, वामतट पर भी थमे वाहनों के पहिये
रातभर वाहनों में ही फंसे रहे सैकड़ों पर्यटक, ग्रामीणों ने की खाने की व्यवस्था
संजय भारद्वाज
मनाली। पर्यटन नगरी में राहत लेकर आई बर्फबारी आफत बन गई है। 60 घंटे से भी अधिक समय से नेशनल हाईवे जाम है। 23 जनवरी को बर्फबारी शुरू होने के बाद से ही हालत बिगड़ गए हैं।
शासन, प्रशासन और एनएचएआई पर सवाल उठने लगे हैं। बर्फबारी से निपटने के इंतजामों के लिए बंद कमरों में होने वाली सरकारी बैठकें वहीं तक सिमट कर रह गई हैं। धरातल पर सब बदइंतजामी दिख रही है। सड़क से पूरी तरह बर्फ नहीं हटने और वाहन फिसलने होने से जाम लग रहा है।
समय : सुबह 11 बजे, दिन : रविवार। मनाली के सर्किट हाउस से लगी वाहनों की लाइन फोरलेन पुल से नेशनल हाइवे पर लेफ्ट और राइट बैंक की दोनों सड़कों पर देखने को मिली। अपना सामान उठाकर पर्यटक पैदल ही मनाली से लौटे। कई पर्यटक घंटों कई किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर होटल पहुंचे। मनाली से क्लाथ तक लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी है। मनाली आने वाले कई पर्यटकों को शनिवार की रात भी वाहनों में गुजारनी पड़ी। वामतट मार्ग कुल्लू-मनाली में भी गोजरा तक जाम लगा रहा। गोजरा में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के रहने और भोजन आदि की व्यवस्था की। कई पर्यटक वाहनों में ही रुके। शनिवार को मनाली के लिए निकले पर्यटक रविवार सुबह मनाली पहुंचे।
होटल कर्मचारी सूरज ने बताया कि वह पर्यटकों को लेने पतलीकूहल गए थे। शनिवार शाम वह पतलीकूहल से मनाली के लिए निकले, रात को क्लाथ में ही जाम में फंस गए। पूरी रात भूखे-प्यासे गुजारने के बाद मनाली पहुंच पाए। कई पर्यटक पतलीकूहल से ही पैदल मनाली आए। दिल्ली से आईं आरती ने बताया कि जाम से हाल बेहाल है। रातभर सफर के बाद वह सुबह चार बजे रांगड़ी पहुंचे। यहां से पैदल मनाली में बुक किए होटल का रुख किया। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन तीन दिन से व्यवस्था बनाने में जुटा है। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। वाहन दोनों तरफ से चलने शुरू हो गए हैं। फंसी वोल्वो बसें भी निकाल ली गई हैं। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने बताया कि मशीनरी लगाई गई है। बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
--
संघर्ष की कहानी... पर्यटकों की जुबानी
उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक समीर ने बताया कि वह शनिवार से मनाली पहुंचने के लिए सफर कर रहे हैं। रविवार को मनाली पहुंचे। इसके लिए लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। अतुल ने कहा कि बर्फबारी देखने की हसरत में वह मनाली आए लेकिन यातायात जाम की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों तक वह जाम में ही फंसे रहे। उत्तर प्रदेश के दानिश ने कहा कि मनाली पहुंचने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वह कई किलोमीटर पैदल चलकर मनाली पहुंचे। पतलीकूहल से ही वह पैदल मनाली पहुंचे।
--
Trending Videos
रातभर वाहनों में ही फंसे रहे सैकड़ों पर्यटक, ग्रामीणों ने की खाने की व्यवस्था
संजय भारद्वाज
मनाली। पर्यटन नगरी में राहत लेकर आई बर्फबारी आफत बन गई है। 60 घंटे से भी अधिक समय से नेशनल हाईवे जाम है। 23 जनवरी को बर्फबारी शुरू होने के बाद से ही हालत बिगड़ गए हैं।
शासन, प्रशासन और एनएचएआई पर सवाल उठने लगे हैं। बर्फबारी से निपटने के इंतजामों के लिए बंद कमरों में होने वाली सरकारी बैठकें वहीं तक सिमट कर रह गई हैं। धरातल पर सब बदइंतजामी दिख रही है। सड़क से पूरी तरह बर्फ नहीं हटने और वाहन फिसलने होने से जाम लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय : सुबह 11 बजे, दिन : रविवार। मनाली के सर्किट हाउस से लगी वाहनों की लाइन फोरलेन पुल से नेशनल हाइवे पर लेफ्ट और राइट बैंक की दोनों सड़कों पर देखने को मिली। अपना सामान उठाकर पर्यटक पैदल ही मनाली से लौटे। कई पर्यटक घंटों कई किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर होटल पहुंचे। मनाली से क्लाथ तक लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी है। मनाली आने वाले कई पर्यटकों को शनिवार की रात भी वाहनों में गुजारनी पड़ी। वामतट मार्ग कुल्लू-मनाली में भी गोजरा तक जाम लगा रहा। गोजरा में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के रहने और भोजन आदि की व्यवस्था की। कई पर्यटक वाहनों में ही रुके। शनिवार को मनाली के लिए निकले पर्यटक रविवार सुबह मनाली पहुंचे।
होटल कर्मचारी सूरज ने बताया कि वह पर्यटकों को लेने पतलीकूहल गए थे। शनिवार शाम वह पतलीकूहल से मनाली के लिए निकले, रात को क्लाथ में ही जाम में फंस गए। पूरी रात भूखे-प्यासे गुजारने के बाद मनाली पहुंच पाए। कई पर्यटक पतलीकूहल से ही पैदल मनाली आए। दिल्ली से आईं आरती ने बताया कि जाम से हाल बेहाल है। रातभर सफर के बाद वह सुबह चार बजे रांगड़ी पहुंचे। यहां से पैदल मनाली में बुक किए होटल का रुख किया। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन तीन दिन से व्यवस्था बनाने में जुटा है। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। वाहन दोनों तरफ से चलने शुरू हो गए हैं। फंसी वोल्वो बसें भी निकाल ली गई हैं। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने बताया कि मशीनरी लगाई गई है। बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
संघर्ष की कहानी... पर्यटकों की जुबानी
उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक समीर ने बताया कि वह शनिवार से मनाली पहुंचने के लिए सफर कर रहे हैं। रविवार को मनाली पहुंचे। इसके लिए लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। अतुल ने कहा कि बर्फबारी देखने की हसरत में वह मनाली आए लेकिन यातायात जाम की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों तक वह जाम में ही फंसे रहे। उत्तर प्रदेश के दानिश ने कहा कि मनाली पहुंचने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वह कई किलोमीटर पैदल चलकर मनाली पहुंचे। पतलीकूहल से ही वह पैदल मनाली पहुंचे।