{"_id":"697676b3af05f9f72407ac15","slug":"winter-carnival-manali-sneha-from-mandi-became-the-winter-queen-nitin-the-voice-of-carnival-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Winter Carnival Manali: विंटर क्वीन बनीं मंडी की स्नेहा, संयोगिता-इशिता के सिर भी ताज; नितिन वॉयस ऑफ कार्निवल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Winter Carnival Manali: विंटर क्वीन बनीं मंडी की स्नेहा, संयोगिता-इशिता के सिर भी ताज; नितिन वॉयस ऑफ कार्निवल
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:32 AM IST
विज्ञापन
सार
निर्णायक मंडल ने विंटर क्वीन के लिए टॉप 5 सुंदरियों को चुना था। प्रतियोगिता में कुल 21 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता मंडी के नितिन बने हैं।
विंटर क्वीन के साथ फर्स्ट और सेकेंड रनरअप।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
विंटर कार्निवल मनाली में आकर्षण का केंद्र रही विंटर क्वीन प्रतियोगिता में मंडी की स्नेहा शरद सुंदरी (विंटर क्वीन) चुनी गई हैं। फर्स्ट रनर अप मनाली की संयोगिता और सेकंड रनरअप धर्मशाला की इशिता चुनी गई हैं। निर्णायक मंडल ने विंटर क्वीन के लिए टॉप 5 सुंदरियों को चुना था। प्रतियोगिता में कुल 21 सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता मंडी के नितिन बने हैं।
Trending Videos
दूसरे नंबर पर सौरभ अत्री और तीसरे नंबर पर तनीषा शेट्टी रही हैं। टॉप टेन सुंदरियों में स्नेहा, इशिता, जैस्मिन, संयोगिता, कनिका, पल्लवी, प्रीति, श्रेया, नैंसी और शानवी शामिल रहीं। बता दें कि इस बार शरद सुंदरी के लिए मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन हुए थे। इनमें कुल 21 सुंदरियों का चयन किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने नकद राशि देकर सम्मानित किया। विजेता शरद सुंदरी को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। फर्स्ट रनरअप को 50 हजार और सेकेंड रनरअप को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता को 50 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 30 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।