{"_id":"6931bc7b1e7121db7009f7d3","slug":"long-traffic-jam-before-the-exam-is-testing-the-students-kullu-news-c-89-1-ssml1012-163303-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: परीक्षा से पहले लंबा जाम ले रहा विद्यार्थियों का इम्तिहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: परीक्षा से पहले लंबा जाम ले रहा विद्यार्थियों का इम्तिहान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
मनाली में वीरवार को लगा पर्यटक वाहनों के जाम की लंबी कतारे।-संवाद
विज्ञापन
मनाली में 20 मिनट का सफर तय करने में लोगों को लग रहा एक घंटे से ज्यादा समय
सड़क का मरम्मत कार्य चलने से थमी रफ्तार, सिंगल लेन सड़क ने भी बढ़ाई दिक्कत
संजय भारद्वाज
मनाली। पर्यटन सीजन करीब आते ही मनाली एक बार फिर ट्रैफिक जाम की मार झेलने लगी है। वशिष्ट चौक से लेकर अलेउ तक सिंगल लेन और सड़क कार्य के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटकों तक, सभी रोज सुबह एक जैसी जद्दोजहद से गुजर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि सामान्य तौर पर कुछ मिनट में तय होने वाला सफर अब घंटों की परीक्षा में बदल गया है।
मनाली-लेह सड़क पर वशिष्ट चौक में सड़क का काम चलने से जाम लग रहा है। इससे विद्यार्थी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन दिनों कई स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। इससे अभिभावक और बच्चे परेशान हैं। आलम यह है कि 20 मिनट के सफर को एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है।
वशिष्ट चौक में बीआरओ सड़क को ठीक कर रहा है। वीरवार को भी सुबह के समय मरम्मत कार्य के कारण सड़क पर जाम लग गया। पलचान, कोठी, बुरुआ, शनाग, सोलंग आदि गांवों से बाजार के लिए निकले लोग, नौकरीपेशा और स्कूली विद्यार्थी जाम में फंस गए। इन इलाकों से 10 से 20 मिनट में मनाली पहुंच जाते हैं लेकिन जाम के कारण एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है। अलेउ में सड़क सिंगल होने से वाहनों को बारी-बारी छोड़ा जा रहा है। बाहंग से अलेउ और मनाली शहर तक वाहनों की कतारें लग रही हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि सीमा सड़क संगठन को सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक कार्य करने को कहा गया है। इस दौरान वाहनों की संख्या कम रहती है।
--
जाम से लोग परेशान हैं। इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। बच्चे जाम में फंस रहे हैं। बीआरओ के कार्य के लिए समय निर्धारित किया जाना चाहिए। - चूड़ामणि, प्रधान बुरुआ पंचायत
--
जाम से लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन को इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अन्यथा पर्यटन कारोबार को नुकसान हो सकता है। - रोशन लाल, प्रधाान शनाग पंचायत
--
जाम की समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है। ऐसे ही हालात रहे तो पर्यटन सीजन में और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर मनाली के पर्यटन पर भी पड़ सकता है। - वेद राम नेगी, मनाली
--
Trending Videos
सड़क का मरम्मत कार्य चलने से थमी रफ्तार, सिंगल लेन सड़क ने भी बढ़ाई दिक्कत
संजय भारद्वाज
मनाली। पर्यटन सीजन करीब आते ही मनाली एक बार फिर ट्रैफिक जाम की मार झेलने लगी है। वशिष्ट चौक से लेकर अलेउ तक सिंगल लेन और सड़क कार्य के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटकों तक, सभी रोज सुबह एक जैसी जद्दोजहद से गुजर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि सामान्य तौर पर कुछ मिनट में तय होने वाला सफर अब घंटों की परीक्षा में बदल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनाली-लेह सड़क पर वशिष्ट चौक में सड़क का काम चलने से जाम लग रहा है। इससे विद्यार्थी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन दिनों कई स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। इससे अभिभावक और बच्चे परेशान हैं। आलम यह है कि 20 मिनट के सफर को एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है।
वशिष्ट चौक में बीआरओ सड़क को ठीक कर रहा है। वीरवार को भी सुबह के समय मरम्मत कार्य के कारण सड़क पर जाम लग गया। पलचान, कोठी, बुरुआ, शनाग, सोलंग आदि गांवों से बाजार के लिए निकले लोग, नौकरीपेशा और स्कूली विद्यार्थी जाम में फंस गए। इन इलाकों से 10 से 20 मिनट में मनाली पहुंच जाते हैं लेकिन जाम के कारण एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है। अलेउ में सड़क सिंगल होने से वाहनों को बारी-बारी छोड़ा जा रहा है। बाहंग से अलेउ और मनाली शहर तक वाहनों की कतारें लग रही हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि सीमा सड़क संगठन को सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक कार्य करने को कहा गया है। इस दौरान वाहनों की संख्या कम रहती है।
जाम से लोग परेशान हैं। इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। बच्चे जाम में फंस रहे हैं। बीआरओ के कार्य के लिए समय निर्धारित किया जाना चाहिए। - चूड़ामणि, प्रधान बुरुआ पंचायत
जाम से लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन को इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अन्यथा पर्यटन कारोबार को नुकसान हो सकता है। - रोशन लाल, प्रधाान शनाग पंचायत
जाम की समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है। ऐसे ही हालात रहे तो पर्यटन सीजन में और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर मनाली के पर्यटन पर भी पड़ सकता है। - वेद राम नेगी, मनाली