{"_id":"6963d41b9c2a102327046c11","slug":"manali-valleys-are-flooded-with-guests-this-weekend-kullu-news-c-89-1-ssml1015-166337-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: वीकेंड पर मनाली की वादियों में मेहमानों की बहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: वीकेंड पर मनाली की वादियों में मेहमानों की बहार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के समीप लगी पर्यटक वाहनों की लाइन।-संवाद
विज्ञापन
तीन दिन में 6,000 पर्यटक वाहन पहुंचे, 150 से अधिक वोल्वो बसों में भी आए सैलानी
80 से 90 फीसदी पहुंच रही होटलों की ऑक्यूपेंसी, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो गई है। वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में ठीक-ठाक इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पिछले तीन दिन में मनाली में लगभग 6,000 पर्यटक वाहन पहुंचे।
इसके अलावा 150 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटकों ने मनाली का रुख किया। चहल-पहल बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। आगामी दिनों में इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर समेत समेत मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं।
ग्रीन टैक्स बैरियर से प्राप्त सूचना के मुताबिक मनाली में आठ जनवरी को 1,817, नौ को 1,912 और 10 जनवरी को 1,944 पर्यटक वाहन मनाली में आए और इनमें 35,000 से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओकटा ने कहा कि इन दिनों पर्यटक होटलों की ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी पहुंच रही है। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में इस बार वीकेंड में ठीक-ठाक भीड़ जुटी है।
-- वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम हो रही मनाली
मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिऱ, बाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन रविवार को देखने को मिली। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। यातायात नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
--
Trending Videos
80 से 90 फीसदी पहुंच रही होटलों की ऑक्यूपेंसी, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो गई है। वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में ठीक-ठाक इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पिछले तीन दिन में मनाली में लगभग 6,000 पर्यटक वाहन पहुंचे।
इसके अलावा 150 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटकों ने मनाली का रुख किया। चहल-पहल बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। आगामी दिनों में इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर समेत समेत मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन टैक्स बैरियर से प्राप्त सूचना के मुताबिक मनाली में आठ जनवरी को 1,817, नौ को 1,912 और 10 जनवरी को 1,944 पर्यटक वाहन मनाली में आए और इनमें 35,000 से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओकटा ने कहा कि इन दिनों पर्यटक होटलों की ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी पहुंच रही है। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि मनाली में इस बार वीकेंड में ठीक-ठाक भीड़ जुटी है।
मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिऱ, बाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन रविवार को देखने को मिली। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। यातायात नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।