{"_id":"6963c924491276c30600fd83","slug":"godses-ideology-is-hatching-a-conspiracy-to-erase-mahatma-gandhis-name-kullu-news-c-89-1-klu1002-166359-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: गोडसे की विचारधारा रच रही महात्मा गांधी का नाम खत्म करने का षड्यंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: गोडसे की विचारधारा रच रही महात्मा गांधी का नाम खत्म करने का षड्यंत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता।-संवाद
विज्ञापन
मनरेगा बचाओ संग्राम के दौरान बोले जिलाध्यक्ष सेस राम आजाद
ढालपुर प्रदर्शनी मैदान में मौन प्रर्दशन के माध्यम से जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर वीबी जी राम जी रखने के विरोध में कांग्रेस ने संग्राम शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय कुल्लू में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मौन व्रत के माध्यम से ही केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ने मनरेगा का नाम बदलने का कड़ा विरोध जताया और कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा से किसी तरह की छेड़छाड़ न करें अन्यथा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है। इससे जनता को रोजगार की गारंटी देने का कांग्रेस की पूर्व सरकार ने काम किया है लेकिन वर्तमान सरकार इसका नाम बदलकर इसे भी अपनी योजना बताने का काम करने की कोशिश कर रही है। वर्ष 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से लेकर 2025 तक मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास किया गया और अब केंद्र सरकार नाम ही बदल दिया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नाथू राम गोडसे की विचारधारा के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से घृणा करते हैं। ऐसे में उनके नाम को मिटाने की गोडसे विचारधारा साजिश रच रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के लिए बहुमूल्य योगदान रहा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में महात्मा गांधी के नाम से चली रही योजना का नाम बदलने वाली केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जनजागरण अभियान भी चलाएगी। मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, किशन ठाकुर, सेस राम चौधरी, ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर, हीरा लाल विभू, तेजा ठाकुर, संजय गुप्ता, इशरा ठाकुर, महिमन चंद्र, उष्मज, राहुल बौद्ध, बबलू महंत सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--
Trending Videos
ढालपुर प्रदर्शनी मैदान में मौन प्रर्दशन के माध्यम से जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर वीबी जी राम जी रखने के विरोध में कांग्रेस ने संग्राम शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय कुल्लू में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मौन व्रत के माध्यम से ही केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ने मनरेगा का नाम बदलने का कड़ा विरोध जताया और कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा से किसी तरह की छेड़छाड़ न करें अन्यथा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है। इससे जनता को रोजगार की गारंटी देने का कांग्रेस की पूर्व सरकार ने काम किया है लेकिन वर्तमान सरकार इसका नाम बदलकर इसे भी अपनी योजना बताने का काम करने की कोशिश कर रही है। वर्ष 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से लेकर 2025 तक मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास किया गया और अब केंद्र सरकार नाम ही बदल दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नाथू राम गोडसे की विचारधारा के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से घृणा करते हैं। ऐसे में उनके नाम को मिटाने की गोडसे विचारधारा साजिश रच रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के लिए बहुमूल्य योगदान रहा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में महात्मा गांधी के नाम से चली रही योजना का नाम बदलने वाली केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जनजागरण अभियान भी चलाएगी। मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, किशन ठाकुर, सेस राम चौधरी, ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर, हीरा लाल विभू, तेजा ठाकुर, संजय गुप्ता, इशरा ठाकुर, महिमन चंद्र, उष्मज, राहुल बौद्ध, बबलू महंत सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।