{"_id":"6963d3946345771c5f08c40d","slug":"a-liquor-shop-was-opened-near-the-school-without-an-noc-kullu-news-c-89-1-klu1002-166341-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: स्कूल के पास बिना एनओसी खोल दिया शराब की ठेका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: स्कूल के पास बिना एनओसी खोल दिया शराब की ठेका
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के बगां ट्रैडर के खुला शराब का ठेके के हो रहा विरोध।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू शहर में पशु मैदान के छोर पर सड़क के किनारे शराब ठेके का लोगों ने किया विरोध
आरोप, कायदे-कानून ताक पर रखकर स्कूल से महज 35 मीटर दूरी पर ही खोल दी दुकान
आबकारी विभाग का दावा, औपचारिकताएं पूरी करने पर दी अनुमति, नप बोली- नहीं दी एनओसी
गौरीशंकर
कुल्लू। समाज को नशा मुक्त करने के लिए एक ओर बड़े-बड़े जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ कायदे-कानून को ताक पर रखकर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं।
नगर परिषद कुल्लू क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पशु मैदान के छोर पर सड़क के किनारे हाल ही में एक शराब की दुकान खोली गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष पनप गया है। लोगों का कहना है कि शराब ठेके से 35 मीटर दूर स्कूल है। ऐसे में शराब का ठेका पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है। नगर परिषद ने भी किसी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। जानकारी है कि नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने ही लेटर हेड पर एनओसी जारी की है लेकिन नगर परिषद के हाउस से इसको लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं दी गई है। इसको लेकर नगर परिषद की बैठक में भी आपत्ति जताई गई है। ऐसे में शराब के इस ठेके को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है।
--
स्कूल प्रबंधन भी जता चुका है विरोधस्थानीय निवासी विनोद महंत, मोहिंद्र महंत, सुषमा, युद्धवीर दास महंत, तिलकराज, सुभद्रा, चांद किशोर, विजय लक्ष्मी, रॉकी, सुरेश महंत का कहना है कि जब पहले से ही ढालपुर और क्षेत्रीय अस्पताल के समीप शराब के ठेके चल रहे हैं तो बंगा ट्रेडर के पास अतिरिक्त दुकान खोलने की क्या जरूरत है। उनका कहना है कि शराब ठेके से मात्र 35 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल भी है। इससे विद्यार्थियाें पर भी बुरा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन भी इसको लेकर विरोध जता चुका है।
--
उपायुक्त से भी शिकायत कर चुके हैं लोग
उपरोक्त लोगों का कहना है कि इसको लेकर वह उपायुक्त तोरुल एस रवीश से शिकायत कर चुके हैं। उनसे कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का तर्क है कि यहां से डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर दो शराब के ठेके पहले से खोले गए हैं। उन्होंने मांग की है कि इस शराब ठेके को तुरंत बंद किया जाए।
--
विभाग ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शराब ठेका खोलने की अनुमति दी है। जो औपचारिकताएं विभाग को शराब का ठेका खोलने के लिए चाहिए थीं, ठेका संचालक ने पूरी की हैं। इसके बाद ही शराब ठेका खोलने की विभाग ने अनुमति दी है। - मनोज डोगरा, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग
--
नगर परिषद ने शराब का ठेका खोलने के लिए किसी तरह की एनओसी नहीं दी है। अगर अध्यक्ष ने अपने स्तर पर किसी तरह की एनओसी दी होगी तो वह मान्य नहीं होगी। हाउस ने इस पर आपत्ति दर्ज की है। - बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू
--
Trending Videos
आरोप, कायदे-कानून ताक पर रखकर स्कूल से महज 35 मीटर दूरी पर ही खोल दी दुकान
आबकारी विभाग का दावा, औपचारिकताएं पूरी करने पर दी अनुमति, नप बोली- नहीं दी एनओसी
गौरीशंकर
कुल्लू। समाज को नशा मुक्त करने के लिए एक ओर बड़े-बड़े जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ कायदे-कानून को ताक पर रखकर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं।
नगर परिषद कुल्लू क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पशु मैदान के छोर पर सड़क के किनारे हाल ही में एक शराब की दुकान खोली गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष पनप गया है। लोगों का कहना है कि शराब ठेके से 35 मीटर दूर स्कूल है। ऐसे में शराब का ठेका पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है। नगर परिषद ने भी किसी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। जानकारी है कि नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने ही लेटर हेड पर एनओसी जारी की है लेकिन नगर परिषद के हाउस से इसको लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं दी गई है। इसको लेकर नगर परिषद की बैठक में भी आपत्ति जताई गई है। ऐसे में शराब के इस ठेके को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल प्रबंधन भी जता चुका है विरोधस्थानीय निवासी विनोद महंत, मोहिंद्र महंत, सुषमा, युद्धवीर दास महंत, तिलकराज, सुभद्रा, चांद किशोर, विजय लक्ष्मी, रॉकी, सुरेश महंत का कहना है कि जब पहले से ही ढालपुर और क्षेत्रीय अस्पताल के समीप शराब के ठेके चल रहे हैं तो बंगा ट्रेडर के पास अतिरिक्त दुकान खोलने की क्या जरूरत है। उनका कहना है कि शराब ठेके से मात्र 35 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल भी है। इससे विद्यार्थियाें पर भी बुरा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन भी इसको लेकर विरोध जता चुका है।
उपायुक्त से भी शिकायत कर चुके हैं लोग
उपरोक्त लोगों का कहना है कि इसको लेकर वह उपायुक्त तोरुल एस रवीश से शिकायत कर चुके हैं। उनसे कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का तर्क है कि यहां से डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर दो शराब के ठेके पहले से खोले गए हैं। उन्होंने मांग की है कि इस शराब ठेके को तुरंत बंद किया जाए।
विभाग ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शराब ठेका खोलने की अनुमति दी है। जो औपचारिकताएं विभाग को शराब का ठेका खोलने के लिए चाहिए थीं, ठेका संचालक ने पूरी की हैं। इसके बाद ही शराब ठेका खोलने की विभाग ने अनुमति दी है। - मनोज डोगरा, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग
नगर परिषद ने शराब का ठेका खोलने के लिए किसी तरह की एनओसी नहीं दी है। अगर अध्यक्ष ने अपने स्तर पर किसी तरह की एनओसी दी होगी तो वह मान्य नहीं होगी। हाउस ने इस पर आपत्ति दर्ज की है। - बीआर नेगी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद कुल्लू