{"_id":"6930747bca7a8cf84b0c2c77","slug":"manikaran-city-painted-in-the-colors-of-bholenath-kullu-news-c-89-1-ssml1012-163234-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: भोलेनाथ के रंग में रंगी मणिकर्ण नगरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: भोलेनाथ के रंग में रंगी मणिकर्ण नगरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
मणिकर्ण दौरे के दौरान पहुंचे देवता बिजली महादेव और माहुंटी नाग। संवाद
विज्ञापन
बिजली महादेव और माहुटी नाग के दर्शन करने के लिए उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु
श्रीरामचंद्र से हुआ बिजली महादेव और माहुटी नाग का भव्य देवमिलन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। धार्मिक नगरी भोले के रंग में रंग गई है। बिजली महादेव और माहुटी नाग के दर्शनों के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। भोलेनाथ के दर्शनों के लिए दिनभर तांता लगा रहा।
इससे पहले देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग का राम मंदिर में श्री राम चंद्र से भव्य देवमिलन हुआ। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बुधवार को मिलन आकर्षण का केंद्र रहा।
इससे पहले बुधवार सुबह देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग की ढोल-नगाड़ों की स्वर लहरियों के बीच पूजा हुई। इसके बाद देवताओं के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। देव गौर रहे कि देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग शाही स्नान के लिए निकले हैं। देवता 4 दिसंबर को देव विधि के अनुसार शाही स्नान की परंपरा को पूरा करेंगे। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगाएंगे। हारियानों में देवता के शाही स्नान को लेकर उत्साह है। मणिकर्ण में देवता के शाही स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु हरीश और पवन ने कहा कि मणिकर्ण में देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग की उपस्थिति से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भारी संख्या में श्रद्धालु मणिकर्ण पहुंच रहे हैं।
--
Trending Videos
श्रीरामचंद्र से हुआ बिजली महादेव और माहुटी नाग का भव्य देवमिलन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। धार्मिक नगरी भोले के रंग में रंग गई है। बिजली महादेव और माहुटी नाग के दर्शनों के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। भोलेनाथ के दर्शनों के लिए दिनभर तांता लगा रहा।
इससे पहले देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग का राम मंदिर में श्री राम चंद्र से भव्य देवमिलन हुआ। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बुधवार को मिलन आकर्षण का केंद्र रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले बुधवार सुबह देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग की ढोल-नगाड़ों की स्वर लहरियों के बीच पूजा हुई। इसके बाद देवताओं के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। देव गौर रहे कि देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग शाही स्नान के लिए निकले हैं। देवता 4 दिसंबर को देव विधि के अनुसार शाही स्नान की परंपरा को पूरा करेंगे। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगाएंगे। हारियानों में देवता के शाही स्नान को लेकर उत्साह है। मणिकर्ण में देवता के शाही स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु हरीश और पवन ने कहा कि मणिकर्ण में देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग की उपस्थिति से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भारी संख्या में श्रद्धालु मणिकर्ण पहुंच रहे हैं।