{"_id":"693074e34581e96a7902991d","slug":"open-book-examination-will-start-from-eight-in-jagatsukh-kullu-news-c-89-1-klu1002-163231-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: जगतसुख में आठ से शुरू होगी खुली किताब परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: जगतसुख में आठ से शुरू होगी खुली किताब परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
खुली किताब परीक्षा को लेकर जगतसुख स्कल में अध्यापकों और विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए स्त्
विज्ञापन
तैयारियों को लेकर अध्यापकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिपुर (कुल्लू)। शिक्षा नवाचारों के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगतसुख में खुली किताब परीक्षा (ओपन बुक एग्जाम) का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्रोत व्यक्ति के रूप में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू के अध्यापक प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. चमन प्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी अध्यापकों को परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स भी दिए।
यह परीक्षा 8 से 16 दिसंबर तक होगी। परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा रहेगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। यह परीक्षा 25 अंकों की होगी। इसमें सभी विद्यार्थी अपनी पाठ्य पुस्तकों, नोटबुक्स और नोट्स इत्यादि का प्रयोग कर सकेंगे। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में रट्टा लगाने के स्थान पर उनकी विषय वस्तु की समझ को बेहतर बनाना और विद्यार्थियों में स्वतंत्र अध्ययन, समस्या समाधान कौशल और ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग की क्षमता को विकसित करना है, ताकि वे विषयों को केवल याद करने के बजाय उन्हें समझ सकें।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिपुर (कुल्लू)। शिक्षा नवाचारों के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगतसुख में खुली किताब परीक्षा (ओपन बुक एग्जाम) का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्रोत व्यक्ति के रूप में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू के अध्यापक प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. चमन प्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी अध्यापकों को परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स भी दिए।
यह परीक्षा 8 से 16 दिसंबर तक होगी। परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा रहेगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। यह परीक्षा 25 अंकों की होगी। इसमें सभी विद्यार्थी अपनी पाठ्य पुस्तकों, नोटबुक्स और नोट्स इत्यादि का प्रयोग कर सकेंगे। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में रट्टा लगाने के स्थान पर उनकी विषय वस्तु की समझ को बेहतर बनाना और विद्यार्थियों में स्वतंत्र अध्ययन, समस्या समाधान कौशल और ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग की क्षमता को विकसित करना है, ताकि वे विषयों को केवल याद करने के बजाय उन्हें समझ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन